टीम इंडिया के उप-कप्तान रोहित शर्मा का नाम दुनिया के सबसे उम्दा ओपनर्स में आता है. वो अपने बल्ले से गेंदबाज़ों की धज्जियां उड़ाने के लिए जाने जाते हैं. रोहित के नाम वनडे क्रिकेट में तीन-तीन दोहरे शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. वो मैदान पर जिस तरह से गेंदबाज़ों की पिटाई करते हैं, मैदान के बाहर वो उतने ही शांत रहते हैं.


टीम इंडिया के हिटमैन को बेहद ही कूल क्रिकेटर माना जाता है. वो अपनी ही धुन में रहते हैं. उन्हें जल्दी गुस्सा नहीं आता है, लेकिन कई बार ऐसा भी होता है जब बेहद ही शांत रहने वाले इंसानों को भी गुस्सा आ ही जाता है. रोहित के साथ भी कई बार ऐसा हुआ है, जब उन्होंने अपना आपा खोया खो दिया है.


रोहित विरोधी खिलाड़ियों से लेकर क्रिकेट फैंस तक से भिड़ चुके हैं. एक बार तो ऐसा हो गया था, जब रोहित शर्मा एक फैन पर बुरी तरह से भड़क गए थे. इतना ही नहीं उन्होंने तो उस फैन को बल्ले से मारने तक की धमकी तक दे डाली थी.


जब एक फैन पर भड़के रोहित शर्मा


ये घटना साल 2011-12 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर घटी थी. रोहित शर्मा एक प्रैक्टिस सेशन के दौरान एक फैन से भिड़ गए थे. रोहित शर्मा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर रोहित प्रैक्टिस कर रहे थे. उनके साथ मनोज तिवारी और प्रवीण कुमार भी थे. जब रोहित बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कर रहे थे, तब नेट्स के पीछे खड़े एक दर्शक ने रोहित को ऐसी बात कही जिससे वो भड़क गए. रोहित शर्मा इतने गुस्से में आ गए थे कि उन्होंने उसे बल्ला मारने की बात कही और साथ में गालियां दी.


मामला बढ़ता हुआ देख प्रवीण कुमार भी वहां आ गए और उन्होंने उस फैन को गाली देते हुए स्टंप उखाड़ दिया. दरअसल उस फैन ने शराब पी रखी थी और वो अनाप-शनाप बातें कर रहा था. जिसकी वजह से रोहित शर्मा और प्रवीण कुमार गुस्से में आ गए थे. मामला को बढ़ता हुए देख मनोज तिवारी बीच में आए और फिर उन्होंने दोनों खिलाड़ियों को शांत करवाया और उस फैन को वहां से दूर भेज दिया.


खराब रहा था रोहित का वो दौरा


ऑस्ट्रेलिया का वो दौरा रोहित शर्मा के लिए बेहद खराब रहा था. रोहित शर्मा ने उस दौरे पर खेली गई ट्राई सीरीज के 5 मैचों में सिर्फ 79 रन बनाए थे. उस सीरीज़ में उनका बल्लेबाजी औसत सिर्फ 15.80 था. रोहित शर्मा के बल्ले से एक अर्धशतक तक नहीं निकला था और उनका स्ट्राइक रेट तो 80 से नीचे था. वहीं 2 मैचों की टी20 सीरीज में रोहित शर्मा की एक पारी में बल्लेबाजी आई थी और वो पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे.


कोहली के साथ भी जुड़ा विवाद


टीम इंडिया का 2011-12 का ऑस्ट्रेलिया दौरा भारत के लिए विवादों भरा रहा था. उस दौरे पर विराट कोहली ने भी दर्शकों की ओर अश्लील इशारा किया था. विराट कोहली ने आरोप लगाया था कि स्टैंड पर फैंस उनके परिजनों के खिलाफ गंदी बातें कर रहे थे. इसी वजह से कोहली को गुस्सा आया और उन्होंने वो इशारा किया था.


बड़े-बड़े दिग्गजों के नाम दर्ज हैं क्रिकेट के ये बेहद खराब रिकॉर्ड, सोच भी नहीं पाएंगे