रोहित शर्मा की फिटनेस पर आज होगा फैसला, लेकिन यह चीज बनी हुई है समस्या
रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट टीम का हिस्सा बन पाएंगे या नहीं, इस बात पर फैसला आज एनसीए में होने वाले फिटनेस टेस्ट के बाद होगा.
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा की फिटनेस पर लगे सवालों का जवाब शुक्रवार को मिल सकता है. रोहित शर्मा को शुक्रवार को नेशनल क्रिकेट एकेडमी में फिटनेस टेस्ट से गुजरना है और इसके बाद ही ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए उनकी उपलब्धता को लेकर स्थिति साफ हो सकती है.
पिछले दो महीनों से ही रोहित शर्मा की फिटनेस सवालों के घेरे में है. आईपीएल में हेमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए रोहित शर्मा का चयन नहीं हुआ था. लेकिन रोहित शर्मा के फाइनल मुकाबले में हिस्सा लेने के बाद उन्हें टेस्ट टीम में जगह दी गई है. बावजूद इसके वह टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं पहुंचे और इंडिया वापस आ गए.
पिछले करीब 20 दिन से रोहित शर्मा नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं. 11 दिसंबर को रोहित शर्मा का फिटनेस टेस्ट होगा और अगर वह इस टेस्ट में पास हो जाते हैं तो उन्हें 12 दिसंबर को ही ऑस्ट्रेलिया भेज दिया जाएगा.
क्वारंटीन के सख्त नियम है समस्या
कोविड 19 के सख्त नियमों की वजह से रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया में 14 दिन तक क्वारंटीन रहना होगा. इसका मतलब यह हुआ कि उनके पहले दो टेस्ट में खेल पाने की कोई संभावना नहीं है. बीसीसीआई ऑस्ट्रेलियाई सरकार से रोहित शर्मा के लिए क्वारंटीन नियमों में रियायत देने की अपील कर सकता है.
अगर ऑस्ट्रेलियाई सरकार इस बात को मान जाती है तो ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद 6 दिन के भीतर रोहित शर्मा को दो कोविड टेस्ट पास करने होंगे. फिर रोहित शर्मा टीम के साथ जुड़ सकते हैं और 26 दिसंबर से शुरू हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए वह उपलब्ध होंगे.
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर पहले ही रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया भेजने की वकालत कर चुके हैं. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट सिडनी में 9 जनवरी से खेला जाना है.
IND Vs AUS A: विराट कोहली के बिना ही मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया, ऐसी होगी Playing XI