साल 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जब धोनी आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे तो सबको ये पता चल चुका था कि टीम इंडिया अपना ये मैच गंवा चुकी है लेकिन शायद ही किसी को ये अंदाजा था कि ये एमएस धोनी का आखिरी मैच हो सकता है और इसके बाद तकरीबन 1 साल तक धोनी मैदान पर नहीं दिखेंगे. आईपीएल का आयोजन होने से पहले धोनी ट्रेनिंग कैम्प में दिखे लेकिन फिर कोरोना संकट के कारण उन्हें वापस अपने घर लौटना पड़ा. धोनी को एक खिलाड़ी और कप्तान के तौर कई लोग याद करते हैं. ऐसे में उन्हीं की आईपीएल टीम के साथी खिलाड़ी ने कहा है कि रोहित शर्मा की भी कप्तानी ठीक इसी तरह की है.
भारत की सीमित ओवरों की टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी विराट कोहली से काफी अलग दिखती है और कहा जाता है कि रोहित की कप्तानी पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी जैसी है. सुरेश रैना ने कहा है कि रोहित का शांत स्वभाव और उनकी खिलाड़ियों को प्रेरित करने की क्षमता धोनी के समान है.
रैना ने कहा, "रोहित की कप्तानी धोनी से काफी मिलती-जुलती है. वह जिस तरह से शांत रहते हैं और जिस तरह से खिलाड़ियों को प्रेरित करते हैं. वह बिंदास हैं, वह जानते हैं कि वह जब भी बल्लेबाजी करने जाएंगे तो रन बनाएंगे. इस तरह का आत्मविश्वास जिस खिलाड़ी में होता है तो बाकी खिलाड़ियों को भी उससे सीखने को मिलता है. मुझे रोहित के बारे में यह बात पसंद है."
रैना ने स्पोटर्सस्क्रीन यूट्यूब पेज पर कहा, "मैंने हाल ही में पुणे के खिलाफ खेला गया फाइनल देखा. रोहित ने कप्तान के तौर पर दो-तीन अच्छे बदलाव किए थे. मुश्किल स्थिति में जिस तरह से उन्होंने पाटा विकेट पर बीच ओवरों में बदलाव किए, जिस तरह से उन्होंने दबाव हटाया. उसको देखकर लगता है कि वह सारे फैसले खुद ले रहे हैं. हां, बाहर से निश्चित तौर पर सलाह आ रही होगी लेकिन अपने दिमाग में वह जानते हैं कि उन्हें क्या करना है. एक कप्तान के तौर पर वह ज्यादा ट्रॉफियां जीतें इसमें हैरानी नहीं होगी."