फीफा वर्ल्ड कप में मोरक्को के खिलाफ पहले हाफ में गोल करने वाले पुर्तगाल के स्टार रोनाल्डो सबसे ज्यादा गोल करने वाले यूरोपियन प्लेयर बन गए हैं. मोरक्को के खिलाफ किए गए गोल से इंटरनेशनल मैचों में रोनाल्डो की गोल की संख्या 85 हो गई है. अब सिर्फ रोनाल्डो ईरान के अली के रिकॉर्ड से पीछे हैं.


रोनाल्डो ने 85 गोल करके फ्रेंच पुस्कास के रिकॉर्ड को तोड़ा है. पुस्कास के नाम इंटरनेशनल फुटबाल में 84 गोल करने का रिकॉर्ड दर्ज था. वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले रोनाल्डो के गोल की संख्या 81 थी और वह सबसे ज्यादा गोल करने वालों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर थे.


स्पेन के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रोनाल्डो ने हैट्रिक लगाई थी. इस हैट्रिक की बदौलत रोनाल्डो ने फ्रेंच के रिकॉर्ड की बराबरी की. अब रोनाल्डो इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा गोल करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. रोनाल्डो से आगे ईरान के अली हैं जिन्होंने इंटरनेशनल फुटबाल में 109 गोल किए हैं.