फुटबॉल के जानकारों ने पहले ही कहा था किसी भी खिलाड़ी के लिए इतने हफ़्तों के बाद मैदान पर वापस लौटकर परफॉर्म करना आसान नहीं होगा. कुछ ऐसा ही हुआ क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ. पुर्तगाल के इस स्टार फुटबॉलर ने लगभग साढ़े तीन महीनों के बाद क्लब फुटबॉल में वापसी की, लेकिन वह अपना जलवा नहीं दिखा पाएं .
शुक्रवार देर रात को खेले गए कोपा इटालिया कप के दूसरे लेग में आमने सामने हुई थी जुवेंतस और ए सी मिलान की टीमें.
खेल के 16 मिनट में मिलान के क्रोएशियन फुटबॉलर रेबिच को एक खतरनाक फ़ाउल करने की वजह से रेड कार्ड दिखाया गया और वो मैदान के बाहर चले जाने के बाद 10 खिलाड़ी के साथ बाकी मैच में खेलना पड़ा मिलान को. इसके तुरंत बाद ही पेनल्टी मिला जुवेंतस को. लेकिन पेनल्टी से गोल नही कर पाएं क्रिस्टियानो रोनाल्डो.
मैच के बाकी समय भी मिलान डिफेंस पर हावी होने में सक्षम नहीं रहे पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी.
मैच 0-0 से ड्रा रहा. फर्स्ट लेग में 1-1 से मुक़ाबला ड्रा रहा था लेकिन अवे गोल करने की वजह से फाइनल में जगह बना ली है जुवेंतस की टीम ने.
रिटर्न मैच में रोनाल्डो फ्लॉप रहने के बाद आज देर रात को मैदान पर उतरेंगे लियोनेल मेस्सी भी. ला लीगा में 97 दिनों के बाद फिरसे मैदान पर दिखेंगी बार्सिलोना की टीम. मयोरका के खिलाफ मेस्सी कैसा प्रदर्शन करते है ये देखने के लिए बेचैन है दुनियाभर के फैंस.
धोनी की तरह बनना चाहते हैं संजू सैमसन, कहा- गिलक्रिस्ट और माही ने विकेटकीपर की परिभाषा बदली
मैदान में वापस लौटे रोनाल्डो पेनल्टी से नहीं कर पाए गोल, आज देर रात को जादू दिखाने उतरेंगे लियोनेल मेस्सी
कुंतल चक्रवर्ती
Updated at:
13 Jun 2020 09:17 AM (IST)
क्रिस्टियानो रोनाल्डो शुक्रवार को अपने नाम के मुताबिक कोपा इटालिया कप में प्रदर्शन नहीं कर सके. रोनाल्डो मैच में पेनल्टी गोल करने में नाकाम रहे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -