Coronavirus: रोनाल्डो मदद के लिए आगे आए, तीन ICU दान देने का एलान किया
Coronavirus: पहले ऐसी खबरें आई थीं कि रोनाल्डो ने अपने दो होटलों को हॉस्पिटल में तब्दील करने की इजाजत दी है. लेकिन उन खबरों का खंडन कर दिया गया था.
![Coronavirus: रोनाल्डो मदद के लिए आगे आए, तीन ICU दान देने का एलान किया Ronaldo decided to donate ten icu in fight against coronavirus, messi also helps Coronavirus: रोनाल्डो मदद के लिए आगे आए, तीन ICU दान देने का एलान किया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/25232208/ronaldo.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Coronavirus: कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में दुनिया के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो आगे आए हैं. रोनाल्डो और उनके एजेंट जार्ज मेंडेस कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिये पुर्तगाल के अस्पतालों को तीन आईसीयू देंगे. रोनाल्डो के प्रवक्ता ने इस बात का एलान किया.
पुर्तगाली स्टार के प्रवक्ता ने बताया कि वे यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल सेंटर आफ नार्दर्न लिस्बन को दो गहन चिकित्सा ईकाई (आईसीयू) देंगे जिसमें प्रत्येक की क्षमता दस बेड की होगी. वे सांटो एंटोनियो अस्पताल को भी एक यूनिट देंगे.
इससे पहले ऐसी खबरें आई थीं कि रोनाल्डो ने अपने होटलों को हॉस्पिटल बनाने की इजाजत दी है. लेकिन बाद में ये महज अफवाह निकली हैं. दुनिया के दूसरे फुटबॉल खिलाड़ी हालांकि महामारी के खिलाफ लड़ाई में सामने आ रहे हैं.
मेसी ने दिए 10 लाख यूरो
मेसी ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए बार्सिलोना में एक अस्पताल को 10 लाख यूरो दान दिया है. मेसी ने यह राशि अस्पताल क्लीनिक और जन अस्पताल को दिया है, जिसका कि खुद अस्पताल ने ट्विटर पर पुष्टि की है. मेसी के पूर्व बार्सिलोना मैनेजर पेप गार्डियोला ने भी बार्सिलोना स्थित एक एनजीओ को जरूरी मेडिकल चीजें खरीदने के लिए एक मिलियन यूरो दिया है.
17 हजार से ज्यादा लोगों की जान गईं
कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में 17 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. अब तक दुनिया में कोरोना वायरस के चार लाख मामले सामने आ चुके हैं. इटली में कोरोना वायरस की वजह से सबसे ज्यादा लोगों को जान गंवानी पड़ी है. इस वक्त कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले यूरोप से ही सामने आ रहे हैं.
Coronavirus: मेसी मदद के लिए आगे आए, बार्सिलोना अस्पताल को दी 10 लाख यूरो की मददट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)