नई दिल्ली: क्रिस्टियानो रोनाल्डो की बहन Elma इस बात से काफी नाराज हैं कि उनके भाई और जुवेंटस के स्टार खिलाड़ी रोनाल्डो इस बार Ballon d’Or का खिताब अपने नाम नहीं कर पाए. रोनाल्डो की बहन ने आरोप और नाराजगी जताते हुए खेल को दोष दिया और कहा कि ये खेल माफिया और पैसों का है. जहां मेरे भाई को इस बार नजरअंदाज कर दिया गया. मेरा भाई इस बार Ballon d’Or खिताब जीतने का पूरा हकदार था.
बता दें कि रोनाल्डो अगर इस बार Ballon d’Or का खिताब जीत जाते तो उनके खाते में ये अवार्ड रिकॉर्ड छठी बार हो जाता. इस सेरेमनी का आयोजन पेरिस में किया गया था. रोनाल्डो को इस अवार्ड में दूसरा स्थान मिला तो वहीं पहले पायदान पर उन्हीं के साथी यानी की रियल मड्रिड के खिलाड़ी लुक मोडरिच को मिला.
रोनाल्डो पहले ही फीफा बेस्ट प्लेयर का अवार्ड क्रोएशिया के इंटरनेशनल स्टार को दे चुके हैं तो वहीं अब Ballon d’Or खिताब भी लुका के ही नाम रहा. मोडरिच का प्रदर्शन चैंपियंस लीग और फीफा वर्ल्ड कप के दौरान काफी शानदार था. वहीं रोनाल्डो कुछ महीने पहले ही अपनी टीम रियल मड्रिड से अलग होकर जुवेंटस से जुड़े हैं.
रोनाल्डो की बहन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखते हुए कहा कि, ' दुर्भाग्य से हम सड़ी गली दुनिया में रहते हैं जहां माफिया और पैसों का बोलबाला है. लेकिन भगवान की शक्ति इन सबसे काफी ऊपर है और वो अपना फैसला सुनाने में ज्यादा देर नहीं करता.'