Roshibina Devi On Manipur Voilence: एशियन गेम्स में भारतीय वूशु खिलाड़ी रोशिबिना देवी ने सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. रोशिबिना देवी ने 60 किलोग्राम वीमेंस कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता. हालांकि, रोशिबिना देवी के पास गोल्ड मेडल जीतने का मौका था, लेकिन वह फाइनल मुकाबले में चाईनीज खिलाड़ी के खिलाफ हार गईं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर रोशिबिना देवी का सिल्वर मेडल जीतने के बाद का वीडियो और फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रोशिबिना देवी मणिपुर के हालात पर बात करते हुए अपने आंसू नहीं रोक पाईं.


मणिपुर हिंसा पर निकले रोशिबिना देवी की आखों से आंसू


सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में रोशिबिना देवी रो रही हैं. इस वीडियो में रोशिबिना देवी कह रही हैं कि उन्होंने मई के बाद अपनी फैमली को नहीं देखा है. उन्होंने कहा कि मेरे कोच ने मेरी फैमली से बात करने से मना किया है. दरअसल, मेरे कोच का मानना है कि अगर ऐसे में अपने फैमली से बात करूंगी तो मैं परेशान हो जाउंगी, जिसका असर मेरी ट्रेनिंग पर होगा. इस कारण पिछले तकरीबन 5 महीनों से अपनी फैमली से बात नहीं कर पाई हूं.






एशियन गेम्स में मेडल जीतने के बावजूद आंसू नहीं रोक पाईं रोशिबिना देवी...


गौरतलब है कि एशियन गेम्स में भारतीय वूशु खिलाड़ी रोशिबिना देवी ने लगातार दूसरी बार मेडल जीता है. इससे पहले एशियन गेम्स 2018 में रोशिबिना देवी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था. रोशिबिना देवी भारत के मणिपुर राज्य की रहने वाली हैं. दरअसल, पिछले कुछ महीनों से मणिपुर में हालात सामान्य नहीं है. इस राज्य में लगातार हिंसा का दौर जारी है. बहरहाल, अब एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल जीतने वाली रोशिबिना देवी का दर्द छलक पड़ा है. एशियन गेम्स में मेडल जीतने के बावजूद रोशिबिना देवी अपने आंसू नहीं रोक पाईं.


ये भी पढ़ें-


Asian Games 2023: शूटिंग में भारत को मिला एक और गोल्ड, सरबजोत, अर्जुन और शिवा का कमाल


Asian Games 2023 Day 4: शूटिंग में गोल्ड और सिल्वर के साथ भारत ने दूसरे खेलों में भी जीते मेडल्स, पढ़ें चौथे दिन कैसा रहा प्रदर्शन