RR vs CSK: स्टोक और बटलर के बिना चेन्नई से पार पाना राजस्थान रॉयल्स के लिए कठिन चुनौती
बेन स्टोक्स अपने कैंसर से ग्रसित पिता की देखभाल के लिए न्यूजीलैंड में हैं. लीग के पहले चरण में उनकी गैर मौजूदगी से टीम का संतुलन बिगड़ा है. रॉयल्स के प्रदर्शन का दारोमदार काफी हद तक विदेशी खिलाड़ियों पर है.
![RR vs CSK: स्टोक और बटलर के बिना चेन्नई से पार पाना राजस्थान रॉयल्स के लिए कठिन चुनौती RR vs CSK challenge for Rajasthan Royals to overcome Chennai without Stoke and Butler RR vs CSK: स्टोक और बटलर के बिना चेन्नई से पार पाना राजस्थान रॉयल्स के लिए कठिन चुनौती](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/08192641/ben-stokes.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
राजस्थान रॉयल्स को पहले मैच में जोस बटलर और बेन स्टोक्स की कमी खलेगी. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के लिये मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग के अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से पार पाना काफी कठिन होगा. राजस्थान रॉयल्स के लिए अच्छी खबर है कि उनके कप्तान स्टीव स्मिथ पहले मैच में खेलते हुए नजर आ रहा हैं.
जोस बटलर भी पहले मैच से बाहर रहेंगे क्योंकि वह अपने परिवार के साथ अलग से आये हैं और उन्हें दुबई में 36 घंटे अनिवार्य पृथकवास में रहना होगा. पिछली उपविजेता चेन्नई ने पहले मैच में गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हराया. तीन बार की विजेता का पलड़ा रॉयल्स के खिलाफ भारी होगा चूंकि रॉयल्स के पास स्टोक्स नहीं है और सलामी बल्लेबाज बटलर भी पहले मैच से बाहर हैं.
IPL 2020: राजस्थान रॉल्यस के खिलाफ इन 3 रिकॉर्ड्स को तोड़ सकते हैं धोनी
स्टोक्स अपने कैंसर से ग्रसित पिता की देखभाल के लिए न्यूजीलैंड में हैं. लीग के पहले चरण में उनकी गैर मौजूदगी से टीम का संतुलन बिगड़ा है. रॉयल्स के प्रदर्शन का दारोमदार काफी हद तक विदेशी खिलाड़ियों पर है. गेंदबाजी में इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर और ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू टाइ पर जिम्मेदारी होगी तो रन बनाने का जिम्मा दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर पर रहेगा. रॉयल्स के भारतीय खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं.
राजस्थान रॉयल्स के स्टार खिलाड़ी संजू सैमसन, रॉबिन उथप्पा, जयदेव उनादकट, वरूण आरोन अपेक्षाओं पर खरे उतरने में नाकाम रहे हैं. वहीं दूसरी ओर पहले मैच में शानदार प्रदर्शन से चेन्नई के हौसले बुलंद है. सैम करन ने शानदार हरफनमौला प्रदर्शन करके ड्वेन ब्रावो की कमी नहीं खलने दी जो चोट के कारण कुछ और मैचों में बाहर रहेंगे.
IPL 2020: सनराइजर्स को लगा बड़ा झटका, चोट के चलते मिशेल मार्श हो सकते हैं आईपीएल 2020 से बाहर
भले ही पहले मैच में मुरली विजय और शेन वॉटसन ने निराश किया हो लेकिन अंबाती रायुडू और फाफ डु प्लेसी ने अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन किया. हरभजन सिंह की अनुपस्थिति में आईपीएल के सफल गेंदबाज पीयूष चावला ने चेन्नई द्वारा उन्हें खरीदने के फैसले को सही साबित किया है.
IPL 2020: डिविलियर्स अपने फॉर्म से हैं हैरान, पडिकल की तारीफ में कही यह बात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)