(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
RR vs CSK: धोनी ने लगाई छक्कों की हैट्रिक, सड़क पर मारा एक छक्का, देखें वीडियो
राजस्थान रॉयल्स ने जीते के साथ आईपीएल 2020 में अपने अभियान की शुरुआत की. मैच में 9 छक्के लगाने वाले संजू सैमसन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.
IPL 2020 RR vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीज़न के चौथे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 16 रनों से हरा दिया. राजस्थान ने पहले खेलते हुए स्टीव स्मिथ और संजू सैमसन के अर्धशतकों की बदौलत 20 ओवर में 216 रन बनाए थे. इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम निर्धारित ओवरों में 200 रन ही बना सकी.
इस मैच में चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने 17 गेंद पर नाबाद 29 रन बनाए और अपनी इस पारी में उन्होंने छक्कों की हैट्रिक भी लगाई. हालांकि, शुरुआत में धोनी ने काफी धीमी बल्लेबाज़ी की, लेकिन अंत में आखिरी ओवर में टॉम कर्रन के खिलाफ 3 गेंद पर लगातार 3 छक्के जड़ दिए. इनमें से एक छक्का धोनी ने इतना लंबा मारा कि गेंद सड़क पर जा गिरी. सड़क पर ये गेंद एक फैन को मिल गई और उसने गेंद को अपने पास रख लिया.
He's one lucky man. Look who has the ball that was hit for a six by MS Dhoni.#Dream11IPL #RRvCSK pic.twitter.com/yg2g1VuLDG
— IndianPremierLeague (@IPL) September 22, 2020
गौरतलब है कि एमएस धोनी ने इस मैच में सातवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए. उन्होंने आज भी खुद से पहले सैम कर्रन और केदार जाधव को बल्लेबाज़ी के लिए भेजा. हालांकि, उन्होंने अंतिम ओवर में तीन छक्के लगाए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.
इस हार से चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी काफी निराश हैं. हालांकि, उन्होंने जीत का श्रेय राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों को दिया. धोनी ने मैच के बाद कहा, "217 रन के लक्ष्य का पीछे करने के लिए हमें एक अच्छी शुरुआत की ज़रूरत थी, जो कि नहीं हुई. स्टीव स्मिथ और संजू सैमसन ने शानदार बल्लेबाज़ी की. राजस्थान को अपने गेंदबाजों को श्रेय देने की जरूरत है. पहले खेलने के बाद आप जानते हैं कि गेंदबाज़ी किस लेंथ पर करनी है, उनके स्पिनरों ने शानदार गेंदबाजी की. वहीं, हमारे स्पिनरों ने सही जगह पर गेंदबाज़ी नहीं की. अगर हमने उन्हें 200 रनों पर रोक दिया होता, तो यह एक अच्छा मैच होता."
थाला ने आगे कहा कि मैंने लंबे समय से बल्लेबाजी नहीं की है. क्वारंटीन का 14 दिनों का समय हमारे लिए मददगार नहीं रहा. मैं कई चीज़ों को आज़माना चाहता था, मैं सैम कर्रन को मौका देना चाहता था. आज कई चीज़ों को आज़माने का मौका भी मिला. फाफ डू प्लेसिस ने शानदार बल्लेबाज़ी की.