RR vs DC: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2020 का 30वां मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. हालांकि, दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सही साबित नहीं हुआ, क्योंकि मैच की पहली ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ जोफ्रा आर्चर की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए. शॉ को आउट करने के बाद आर्चर ने बीहू डांस किया.


दरअसल, इस मैच की पहली ही गेंद आर्चर ने इन स्विंग फेंकी और शॉ सामने की तरफ शॉट खेलने के चक्कर में बोल्ड आउट हो गए. हालांकि, गेंद शॉ के बल्ले का किनारा लगने के बाद विकेट पर जाकर टकराई. इस तरह शॉ को गोल्डेन डक पर आउट करने के बाद आर्चर असम का बीहू डांस करते नज़र आए. आर्चर के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.






इससे पहले भी इस सीज़न में आर्चर पृथ्वी शॉ को आउट कर चुके हैं. दरअसल, यह दोनों टीमों इस सीज़न में दूसरी बार आमने-सामने हैं. इससे पहले 09 अक्टूबर को दोनों टीमों के बीच शारजांह में मैच खेला गया था, जिसे दिल्ली ने 46 रनों से जीता था. उस मैच में भी आर्चर ने शॉ को पवेलियन भेजा था.






गौरतलब है कि इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने अपने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत हासिल की थी. इस मैच में असम के रियान पराग ने राजस्थान के लिए मैच विनिंग पारी खेली थी. पराग के बल्ले से ही विनिंग शॉट भी निकला था. हैदराबाद के खिलाफ अपनी टीम को हारी हुई बाजी जिताने के बाद पराग ने मैदान पर बीहू डांस किया था.