RR vs KXIP, IPL 2020: राजस्थान ने पंजाब को 4 विकेट से हराया, तेवतिया और सैमसन रहे जीत के हीरो
RR vs KXIP: राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-13 के रोमांचक मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को पांच विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने 20 ओवरों में दो विकेट खोकर 223 रन बनाए. राजस्थान ने 19.3 ओवरों में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. राजस्थान के लिए संजू सैमसन ने 42 गेंदों पर 85 रन बनाए. सैमसन की पारी में चार चौके और साथ छक्के शामिल रहे. कप्तान स्टीव स्मिथ ने 27 गेंदों पर सात चौके और दो छक्कों की मदद से 50 रन बनाए. राहुल तेवतिया ने 31 गेंदों पर 53 रन बना राजस्थान को जीत दिलाई. उन्होंने अपनी पारी में सात छक्के मारे. पंजाब के लिए मयंक अग्रवाल ने 50 गेंदों पर 106 रन बनाए. उनकी पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाए. कप्तान लोकेश राहुल ने 54 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में सात चौके एक छक्के लगाया.
राजस्थान ने 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज की
राजस्थान ने पंजाब को 4 विकेट से हराया, तेवतिया और सैमसन रहे जीत के हीरो
राजस्थान रॉयल्स (RR)- 19 ओवर के बाद 222/5
राजस्थान रॉयल्स (RR)- 18 ओवर के बाद 203/3
राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिये 12 गेंदों पर 21 रनों की दरकार है. रॉबिन उथप्पा 03 गेंदों पर 09 रन और राहुल तेवतिया 29 गेंदों पर 47 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 224 रनों का लक्ष्य रखा है.
राजस्थान रॉयल्स (RR)- 17 ओवर के बाद 173/3
राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिये 18 गेंदों पर 51 रनों की दरकार है. रॉबिन उथप्पा 03 गेंदों पर 09 रन और राहुल तेवतिया 23 गेंदों पर 17 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 224 रनों का लक्ष्य रखा है.
राजस्थान रॉयल्स (RR)- 16 ओवर के बाद 161/2
राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिये 24 गेंदों पर 63 रनों की दरकार है. संजू सैमसन 41 गेंदों पर 85 रन और राहुल तेवतिया 21 गेंदों पर 14 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 224 रनों का लक्ष्य रखा है.
राजस्थान रॉयल्स (RR)- 15 ओवर के बाद 140/2
राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिये 30 गेंदों पर 84 रनों की दरकार है. संजू सैमसन 35 गेंदों पर 64 रन और राहुल तेवतिया 21 गेंदों पर 14 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 224 रनों का लक्ष्य रखा है.
राजस्थान रॉयल्स (RR)- 14 ओवर के बाद 132/2
राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिये 36 गेंदों पर 92 रनों की दरकार है.
राजस्थान रॉयल्स (RR)- 13 ओवर के बाद 122/2
राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिये 42 गेंदों पर 102 रनों की दरकार है. संजू सैमसन 31 गेंदों पर 55 रन और राहुल तेवतिया 13 गेंदों पर 05 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 224 रनों का लक्ष्य रखा है.
राजस्थान रॉयल्स (RR)- 12 ओवर के बाद 118/2
राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिये 48 गेंदों पर 106 रनों की दरकार है. संजू सैमसन 28 गेंदों पर 52 रन और राहुल तेवतिया 10 गेंदों पर 05 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 224 रनों का लक्ष्य रखा है.
राजस्थान रॉयल्स (RR)- 11 ओवर के बाद 112/2
राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिये 54 गेंदों पर 112 रनों की दरकार है.
राजस्थान रॉयल्स (RR)- 10 ओवर के बाद 104/2
संजू सैमसन 22 गेंदों पर 43 रन और राहुल तेवतिया 04 गेंदों पर 01 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 224 रनों का लक्ष्य रखा है.
राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिये 60 गेंदों पर 120 रनों की दरकार है.
राजस्थान रॉयल्स (RR)- 9 ओवर के बाद 100/2
राजस्थान रॉयल्स की टीम को स्टीव स्मिथ के रूप में दूसरा झटका लगा है. स्मिथ 27 गेंदों पर 50 रन बनाकर आउट हुए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने सात चौके और 2 छक्के लगाए.
राजस्थान रॉयल्स (RR)- 8 ओवर के बाद 92/1
संजू सैमसन 17 गेंदों पर 35 रन और स्टीव स्मिथ 24 गेंदों पर 48 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 224 रनों का लक्ष्य रखा है. दोनों बल्लेबाज आक्रामक अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं.
IPL 2020 LIVE, RR vs KXIP Score:
राजस्थान रॉयल्स (RR)- 7 ओवर के बाद 80/1
संजू सैमसन 13 गेंदों पर 25 रन और स्टीव स्मिथ 22 गेंदों पर 46 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.
IPL 2020 LIVE, RR vs KXIP Score:
राजस्थान रॉयल्स (RR)- 6 ओवर के बाद 69/1
संजू सैमसन 11 गेंदों पर 23 रन और स्टीव स्मिथ 18 गेंदों पर 37 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 224 रनों का लक्ष्य रखा है.
राजस्थान रॉयल्स (RR)- 5 ओवर के बाद 55/1
संजू सैमसन 11 गेंदों पर 23 रन और स्टीव स्मिथ 12 गेंदों पर 23 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 224 रनों का लक्ष्य रखा है. दोनों बल्लेबाज काफी समझदारी से बैटिंग कर रहे हैं.
राजस्थान रॉयल्स (RR)- 4 ओवर के बाद 44/1
राजस्थान रॉयल्स (RR)- 3 ओवर के बाद 30/1
संजू सैमसन 04 गेंदों पर 10 रन और स्टीव स्मिथ 07 गेंदों पर 12 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 224 रनों का लक्ष्य रखा है.
राजस्थान रॉयल्स को लगा पहला झटका, जोस बटलर आउट
राजस्थान रॉयल्स (RR)- 1 ओवर के बाद 11/0
जोस बटलर और स्टीव स्मिथ पारी का आगाज कर रहे हैं. किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 224 रनों का लक्ष्य रखा है.
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)- 19 ओवर के बाद 205/2
मयंक अग्रवाल के बाद केएल राहुल भी लौटे पवेलियन. पंजाब की टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है. निकोलस पूरन 03 गेंदों पर 09 रन और ग्लेन मैक्सवेल 08 गेंदों पर 12 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)- 18 ओवर के बाद 194/2
मयंक अग्रवाल के बाद केएल राहुल भी लौटे पवेलियन. पंजाब की टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है.
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)- 17 ओवर के बाद 185/1
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)- 17 ओवर के बाद 185/1
किंग्स इलेवन पंजाब को मयंक अग्रवाल के रूप में पहला झटका लगा है. केएल राहुल 52 गेंदों पर 69 रन और ग्लेन मैक्सवेल 01 गेंदों पर 01 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. पंजाब की टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है.
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)- 15 ओवर के बाद 172/0
केएल राहुल 46 गेंदों पर 64 रन और मयंक अग्रवाल 45 गेंदों पर 100 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. पंजाब की टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है. मयंक अग्रवाल ने आईपीएल में अपना पहला शतक जड़ा.
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)- 14 ओवर के बाद 161/0
केएल राहुल 42 गेंदों पर 58 रन और मयंक अग्रवाल 43 गेंदों पर 95 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. पंजाब की टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है. मयंक अग्रवाल अपने शतक से केवल पांच रन दूर हैं.
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)- 13 ओवर के बाद 148/0
केएल राहुल 38 गेंदों पर 52 रन और मयंक अग्रवाल 41 गेंदों पर 88 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. पंजाब की टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है.
मयंक अग्रवाल और केएल राहुल के बीच 147 रनों की साझेदारी हुो चुकी है.
मयंक के बाद राहुल ने भी जड़ा अर्धशतक, बड़े स्कोर की तरफ पंजाब
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)- 12 ओवर के बाद 138/0
केएल राहुल 35 गेंदों पर 50 रन और मयंक अग्रवाल 38 गेंदों पर 81 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. राजस्थान की टीम विकेट की तलाश में जुटी है. पंजाब की टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है.
IPL 2020 LIVE, RR vs KXIP Score:
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)- 11 ओवर के बाद 120/0
केएल राहुल 31 गेंदों पर 38 रन और मयंक अग्रवाल 36 गेंदों पर 76 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. राजस्थान की टीम विकेट की तलाश में जुटी है.
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)- 10 ओवर के बाद 110/0
केएल राहुल 28 गेंदों पर 36 रन और मयंक अग्रवाल 33 गेंदों पर 69 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. राजस्थान की टीम विकेट की तलाश में जुटी है. पंजाब की टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है. मयंक अग्रवाल आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं.
IPL 2020 LIVE, RR vs KXIP Score:
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)- 9 ओवर के बाद 102/0
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)- 8 ओवर के बाद 86/0
केएल राहुल 24 गेंदों पर 33 रन और मयंक अग्रवाल 25 गेंदों पर 48 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों बल्लेबाज काफी समझदारी से बैटिंग कर रहे हैं. राजस्थान की टीम विकेट की तलाश में जुटी है.
IPL 2020 LIVE, RR vs KXIP Score:
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)- 7 ओवर के बाद 67/0
केएल राहुल 22 गेंदों पर 31 रन और मयंक अग्रवाल 21 गेंदों पर 31 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों बल्लेबाज काफी समझदारी से बैटिंग कर रहे हैं. राजस्थान की टीम विकेट की तलाश में जुटी है.
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)- 6 ओवर के बाद 60/0
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)- 6 ओवर के बाद 60/0
केएल राहुल 18 गेंदों पर 26 रन और मयंक अग्रवाल 19 गेंदों पर 29 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों बल्लेबाज काफी आक्रामक अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं.
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)- 5 ओवर के बाद 58/0
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)- 3 ओवर के बाद 28/0
केएल राहुल 07 गेंदों पर 06 रन और मयंक अग्रवाल 11 गेंदों पर 19 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. मयंक काफी आक्रामक अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं.
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)- 1 ओवर के बाद 3/0
किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से पारी की शुरुआत केएल राहुल और मयंक अग्रवाल कर रहे हैं.
किंग्स इलेवन पंजाब प्लेइंग इलेवन: मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, करुण नायर, सरफराज खान, जेम्स नीशम, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉटरेल
बैकग्राउंड
RR vs KXIP: आईपीएल-13 में आज शारजाह क्रिकेट मैदान पर किंग्स इलेवन पंजाब का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ होना होगा. पंजाब ने अपने पिछले मैच में RCB को हराया था. बेंगलोर के खिलाफ टीम की बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी, दोनों चली थीं. पंजाब की गेंदबाजी अभी तक दोनों मैचों में अच्छी रही है. मोहम्मद शमी ने तेज गेंदबाजी में टीम का अच्छे से नेतृत्व किया है. यहां शेल्डन कॉटरेल ने दोनों मैचों में उनका अच्छा साथ दिया. स्पिन में रवि बिश्नोई टीम के नए सितारे बनते दिख रहे हैं. अब देखना होगा कि राजस्थान के खिलाफ पंजाब की टीम प्लेइंग इलेवन में क्या बदलाव करती है.
राजस्थान के अगर पिछले मैच को देखा जाए तो संजू सैमसन और कप्तान स्टीव स्मिथ का बल्ला जमकर बोला था. पंजाब के संतुलित गेंदबाजी आक्रमण के सामने राजस्थान को सतर्क रहना होगा. गेंदबाजी में भी टीम के लिए चिंता है. आर्चर को छोड़कर कोई और गेंदबाज पहले मैच में असरदार नहीं दिखा था. इस मैच के शुरू होने का क्रिकेट फैन्स बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
शारजांह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. हालांकि, प्लेयर्स को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा. पिच को देखते हुए यहां बल्लेबाज़ों को मदद मिल सकती है. ऐसे में हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है.
राजस्थान रॉयल्स की टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, महिपाल लोमरोर, मनन वोहरा, मयंक मारकंडे, राहुल तेवतिया, रियान पराग, संजू सैमसन, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, वरुण एरॉन, रोबिन उथप्पा, जयदेव उनादकट, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, डेविड मिलर, ओशाने थॉमस, अनिरुद्ध जोशी, एंड्रयू टाई, टॉम कुरैन.
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स- जोस बटलर (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ, रॉबिन उथप्पा, राहुल तेवतिया, टॉम कर्रन, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर और जयदेव उनादकट.
किंग्स इलेवन पंजाब: लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, सरफराज खान, ग्लेन मैक्सवेल, निकोलस पूरन, कृष्णाप्पा गौतम, क्रिस जोर्डन, शेल्डन कॉटरेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, हरडस विजोलेन, दीपक हुड्डा, हरप्रीत ब्ररार, मुजीब उर रहमान, दर्शन नालकंडे, जिम्मी नीशाम, ईशान पोरेल, सिमरन सिंह, जगदीश सुचित, तेजिंदर सिंह.
किंग्स इलेवन पंजाब की संभावित प्लेइंग इलेवन
किंग्स इलेवन पंजाब- केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स नीशम, सरफराज़ खान, रवि बिश्नोई, मुरुगन अश्विन, शेल्डन कॉटरेल और मोहम्मद शमी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -