RR vs KXIP: आईपीएल 2020 के 9वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच में एक अद्भुत नज़ारा देखने को मिला. इस मैच में पंजाब ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 223 रन बनाए. इसके जवाब में राजस्थान ने तीन गेंद पहले ही लक्ष्य का पीछा कर लिया.


हालांकि, मैच का सबसे शानदार पल रहा, राजस्थान की पारी का 8वां ओवर. इस ओवर में रवि बिश्नोई की गेंद पर संजू सैमसन ने छक्के के लिए शॉट मारी. गेंद सीमा पार पहुंच ही गई थी कि निकोलस पूरन ने सुपरमैन की तरह डाइव लगाकर छक्के को दो रनों में तब्दील कर दिया.


निकोलस पूरन ने अपनी करिश्माई फील्डिंग से सबको हैरत में डाल दिया. पूरन की इस अद्भुत फील्डिंग पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने भी प्रतिक्रिया दी. सचिन ने पूरन की इस फील्डिंग को के बारे में कहा कि मैंने अपने जीवन में इससे बेस्ट नहीं देखा है.


सचिन ने पूरन की तारीफ में ट्वीट कर कहा, "मैंने अपने जीवन में इससे बेस्ट नहीं देखा है। पूरी तरह से अतुल्य."






पूरन की इस शानदार फील्डिंग की तारीफ मैदान पर मौजूद सभी खिलाड़ियों ने की. वहीं शॉट लगाने वाले संजू सैमसन पूरन के इस एफर्ट से हैरान रह गए. इससे पहले पूरन ने बल्लेबज़ी में भी जलवा दिखाया था. उन्होंने सिर्फ आठ गेंदो में तीन छक्कों की मदद से नाबाद 25 रन बनाए थे और टीम का स्कोर 220 के पार पहुंचाया था. हालांकि, पूरन की बल्लेबाज़ी और शानदार फील्डिंग भी उनकी टीम को जीत नहीं दिला सकी और राजस्थान ने आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज़ कर लिया.