RR vs KXIP: पंजाब ने राजस्थान को दिया 224 रनों का लक्ष्य, मयंक-राहुल ने की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी
आईपीएल 2020 के 9वें मुकाबले में राजस्थान रॉयलस के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए.
IPL 2020 RR vs KXIP: आईपीएल 2020 के 9वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले खेलते हुए 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए. पंजाब के लिए केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 183 रनों की साझेदारी की.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब को राहुल और मयंक ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 16.3 ओवर में 183 रनों की साझेदारी की. आईपीएल के इतिहास में यह तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है.
आईपीएल में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी करने का रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो के नाम है. इन दोनों ने आईपीएल 2019 में पहले विकेट के लिए 185 रनों की साझेदारी की थी. इसके बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर गौतम गंभीर और क्रिस लिन का नाम है. इन दोनों के नाम नाबाद 184 रनों की ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड है.
106 रनों की पारी खेलने वाले मयंक अग्रवाल ने आईपीएल 2020 का दूसरा शतक लगाया. मयंक ने 45 सिर्फ गेंदो में अपना शतक पूरा किया. अपनी शतकीय पारी में मयंक ने 9 चौके और 7 छक्के जड़े. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 222.22 का रहा.
इसके साथ ही मयंक आईपीएल में सबसे तेज़ शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं. आईपीएल में सबसे तेज़ शतक लगाने का रिकॉर्ड यूसुफ पठान के नाम है. पठान ने आईपीएल 2010 में सिर्फ 37 गेंदो में शतक लगाया था. अब मयंक इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. इस लिस्ट में अब तीसरे नंबर पर मुरली विजय हैं. विजय ने आईपीएल 2010 में ही 46 गेंदो में शतक लगाया था.
मयंक के अलावा केएल राहुल ने भी 54 गेंदो में 69 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान राहुल के बल्ले से सात चौके और एक छक्का निकला. अंत में ग्लेन मैक्सवेल ने 9 गेंदो में दो चौको की मदद से नाबाद 13 और निकोलस पूरन ने सिर्फ 8 गेंदो में तीन छक्कों की मदद से नाबाद 25 रनों की पारी खेली.