RR vs MI IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से हराया, स्टोक्स-सैमसन रहे जीत के हीरो

RR vs MI: राजस्थान रॉयल्स (RR) बनाम मुंबई इंडियंस (MI)आईपीएल 2020 का मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला गया. राजस्थान ने रविवार को खेले गए आईपीएल-13 के मैच में मुंबई इंडियंस को आठ विकेट से हरा दिया.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 25 Oct 2020 11:23 PM
राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-13 के मैच में मुंबई इंडियंस को आठ विकेट से हरा दिया. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए. इस लक्ष्य को राजस्थान ने 18.2 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.
राजस्थान के लिए बेन स्टोक्स ने शानदार शतकीय पारी खेली और नाबाद 107 रन बनाए.संजू सैमसन ने भी नाबाद 54 रनों की अहम पारी खेली. स्टोक्स ने अपनी पारी में 60 गेंदों का सामना किया और 14 चौकों के अलावा तीन छक्के लगाए.सैमसन ने 31 गेंदों का सामना कर चार चौके और तीन छक्के लगाए.
मुंबई की तरफ से हार्दिक पांड्या ने अर्धशतक जमाया. उन्होंने 21 गेंदों पर नाबाद 60 रनों की पारी खेली. उनकी पारी में दो चौके सात छक्के लगाए. पांड्या की पारी ने मुंबई को 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 195 रनों का स्कोर खड़ा करने में मदद की. सूर्यकुमार यादव ने 40 रन, ईशान किशन ने 37 रन और सौरव तिवारी ने 34 रनों की पारी खेली. राजस्थान की तरफ से जोफ्रा आर्चर और श्रेयर गोपाल ने दो-दो विकेट लिए.
राजस्थान रॉयल्स की इस धमाकेदार जीत से चेन्नई सुपर किंग्स ऑफिशियली आईपीएल 2020 से बाहर हो गई है. चेन्नई इस सीज़न लीग से बाहर होने वाली पहली टीम है.
IPL 2020 LIVE, RR vs MI Score:राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) - 18.2 ओवर के बाद 196/2
बेन स्टोक्स नाबाद 60 गेंदों पर 107 रन और संजू सैमसन नाबाद 31 गेंदों पर 54 रन. मुंबई ने राजस्थान के सामने जीत के लिये 196 रनों का लक्ष्य रखा है. इस टारगेट को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. राजस्थान ने इस मुकाबले में 8 विकेट से जीत दर्ज की.

राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से हराया
IPL 2020 LIVE, RR vs MI Score:राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) - 18 ओवर के बाद 186/2
राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिये 12 गेंदों पर 10 रनों की दरकार है. बेन स्टोक्स 58 गेंदों पर 97 रन और संजू सैमसन 31 गेंदों पर 54 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई ने राजस्थान के सामने जीत के लिये 196 रनों का लक्ष्य रखा है.
IPL 2020 LIVE, RR vs MI Score:राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) - 17 ओवर के बाद 182/2
राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिये 18 गेंदों पर 14 रनों की दरकार है. बेन स्टोक्स 55 गेंदों पर 95 रन और संजू सैमसन 28 गेंदों पर 52 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई ने राजस्थान के सामने जीत के लिये 196 रनों का लक्ष्य रखा है. बुमराह के इस ओवर में 10 रन आये.
IPL 2020 LIVE, RR vs MI Score:राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) - 16 ओवर के बाद 172/2
राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिये 24 गेंदों पर 24 रनों की दरकार है. बेन स्टोक्स 50 गेंदों पर 86 रन और संजू सैमसन 27 गेंदों पर 51 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई ने राजस्थान के सामने जीत के लिये 196 रनों का लक्ष्य रखा है. ट्रेंट बोल्ट के इस ओवर में 15 रन आये.
संजू सैमसन ने जड़ी फिफ्टी
IPL 2020 LIVE, RR vs MI Score:राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) - 15 ओवर के बाद 157/2
राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिये 30 गेंदों पर 39 रनों की दरकार है. बेन स्टोक्स 44 गेंदों पर 71 रन और संजू सैमसन 27 गेंदों पर 51 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई ने राजस्थान के सामने जीत के लिये 196 रनों का लक्ष्य रखा है. बुमराह के इस ओवर में 13 रन आये.
दोनों प्लेयर्स के बीच 100 रनों की साझेदारी हो चुकी है
IPL 2020 LIVE, RR vs MI Score:राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) - 14 ओवर के बाद 144/2
राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिये 36 गेंदों पर 52 रनों की दरकार है. बेन स्टोक्स 42 गेंदों पर 70 रन और संजू सैमसन 23 गेंदों पर 40 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई ने राजस्थान के सामने जीत के लिये 196 रनों का लक्ष्य रखा है. राहुल चहर के इस ओवर में 19 रन आये.
IPL 2020 LIVE, RR vs MI Score:राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) - 13 ओवर के बाद 125/2
राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिये 42 गेंदों पर 71 रनों की दरकार है. बेन स्टोक्स 39 गेंदों पर 63 रन और संजू सैमसन 20 गेंदों पर 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई ने राजस्थान के सामने जीत के लिये 196 रनों का लक्ष्य रखा है. जेम्स पैटिंसन के इस ओवर में 18 रन आये.
IPL 2020 LIVE, RR vs MI Score:राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) - 12 ओवर के बाद 107/2
बेन स्टोक्स 35 गेंदों पर 56 रन और संजू सैमसन 18 गेंदों पर 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई ने राजस्थान के सामने जीत के लिये 196 रनों का लक्ष्य रखा है.
IPL 2020 LIVE, RR vs MI Score:राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) - 11 ओवर के बाद 104/2
बेन स्टोक्स 31 गेंदों पर 54 रन और संजू सैमसन 16 गेंदों पर 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिये 196 रनों का लक्ष्य रखा है. बुमराह के इस ओवर में 5 रन आये.
बेन स्टोक्स ने जड़ी फिफ्टी
IPL 2020 LIVE, RR vs MI Score:राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) - 10 ओवर के बाद 99/2
बेन स्टोक्स 28 गेंदों पर 53 रन और संजू सैमसन 13 गेंदों पर 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिये 196 रनों का लक्ष्य रखा है. क्रुणाल पांड्या के इस ओवर में 11 रन आये.
IPL 2020 LIVE, RR vs MI Score:राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) - 9 ओवर के बाद 88/2
बेन स्टोक्स 24 गेंदों पर 45 रन और संजू सैमसन 11 गेंदों पर 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिये 196 रनों का लक्ष्य रखा है. कीरोन पोलार्ड के इस ओवर में 13 रन आये.
IPL 2020 LIVE, RR vs MI Score:राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) - 8 ओवर के बाद 75/2
बेन स्टोक्स 22 गेंदों पर 44 रन और संजू सैमसन 7 गेंदों पर 04 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिये 196 रनों का लक्ष्य रखा है.
IPL 2020 LIVE, RR vs MI Score:राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) - 7 ओवर के बाद 60/2
बेन स्टोक्स 18 गेंदों पर 32 रन और संजू सैमसन 5 गेंदों पर 02 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिये 196 रनों का लक्ष्य रखा है.
IPL 2020 LIVE, RR vs MI Score:राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) - 6 ओवर के बाद 55/2
राजस्थान रॉयल्स को स्टीव स्मिथ के रूप में दूसरा झटका लगा है. बेन स्टोक्स 15 गेंदों पर 30 रन और संजू सैमसन 2 गेंदों पर 00 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिये 196 रनों का लक्ष्य रखा है.
राजस्थान रॉयल्स को लगा दूसरा झटका, स्टीव स्मिथ लौटे पवेलियन. स्मिथ 8 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 1 चौका और 1 छक्का लगाया. जेम्स पैटिंसन ने मुंबई को दूसरी सफलता दिलाई. राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 5 ओवर के बाद 45/2
IPL 2020 LIVE, RR vs MI Score:राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) - 4 ओवर के बाद 41/1
बेन स्टोक्स 7 गेंदों पर 17 रन और स्टीव स्मिथ 6 गेंदों पर 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिये 196 रनों का लक्ष्य रखा है.
IPL 2020 LIVE, RR vs MI Score:राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) - 3 ओवर के बाद 29/1
राजस्थान रॉयल्स को रॉबिन उथप्पा के रूप में पहला झटका लगा है. बेन स्टोक्स 6 गेंदों पर 16 रन और स्टीव स्मिथ 1 गेंदों पर 00 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिये 196 रनों का लक्ष्य रखा है.

राजस्थान रॉयल्स को लगा पहला झटका, रॉबिन उथप्पा आउट. उथप्पा 11 गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके लगाये. जेम्स पैटिंसन ने मुंबई को पहली सफलता दिलाई. राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 2 ओवर के बाद 13/1
IPL 2020 LIVE, RR vs MI Score:राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) - 1 ओवर के बाद 5/0
बेन स्टोक्स और रॉबिन उथप्पा पारी का आगाज कर रहे हैं मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिये 196 रनों का लक्ष्य रखा है.

मुंबई इंडियंस ने रविवार को शेख जाएद स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल-13 के 45वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के सामने 196 रनों का लक्ष्य रखा है. मुंबई की तरफ से हार्दिक पांड्या ने अर्धशतक जमाया. उन्होंने 21 गेंदों पर नाबाद 60 रनों की पारी खेली. उनकी पारी में दो चौके सात छक्के लगाए. पांड्या की पारी ने मुंबई को 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 195 रनों का स्कोर खड़ा करने में मदद की. सूर्यकुमार यादव ने 40 रन, ईशान किशन ने 37 रन और सौरव तिवारी ने 34 रनों की पारी खेली. राजस्थान की तरफ से जोफ्रा आर्चर और श्रेयर गोपाल ने दो-दो विकेट लिए.
IPL 2020 LIVE, RR vs MI Score:मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) - 20 ओवर के बाद 195/5
क्रुणाल पांड्या नाबाद 4 गेंदों पर 3 रन और हार्दिक पांड्या नाबाद 21 गेंदों पर 60 रन. मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 196 रनों का लक्ष्य दिया है.
मुंबई इंडियंस को लगा पांचवां झटका, सौरभ तिवारी आउट. तिवारी 25 गेंदों पर 34 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया. जोफ्रा आर्चर ने राजस्थान रॉयल्स को पांचवीं सफलता दिलाई. मुंबई इंडियंस का स्कोर 19 ओवर के बाद 168/5

IPL 2020 LIVE, RR vs MI Score:मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) - 18 ओवर के बाद 165/4
सौरभ तिवारी 24 गेंदों पर 34 रन और हार्दिक पांड्या 14 गेंदों पर 33 रन बनाकर खेल रहे हैं. अंकित राजपूत के इस ओवर में 27 रन आये.

IPL 2020 LIVE, RR vs MI Score:मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) - 17 ओवर के बाद 138/4
सौरभ तिवारी 23 गेंदों पर 33 रन और हार्दिक पांड्या 9 गेंदों पर 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. जोफ्रा आर्चर के इस ओवर में 17 रन आये.

IPL 2020 LIVE, RR vs MI Score:मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) - 16 ओवर के बाद 121/4
सौरभ तिवारी 19 गेंदों पर 18 रन और हार्दिक पांड्या 6 गेंदों पर 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. कार्तिक त्यागी के इस ओवर में 5 रन आये.

IPL 2020 LIVE, RR vs MI Score:मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) - 15 ओवर के बाद 116/4
सौरभ तिवारी 16 गेंदों पर 16 रन और हार्दिक पांड्या 4 गेंदों पर 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. श्रेयस गोपाल के इस ओवर में 8 रन आये.

IPL 2020 LIVE, RR vs MI Score:मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) - 14 ओवर के बाद 108/4
मुंबई इंडियंस को कीरोन पोलार्ड के रूप में चौथा झटका लगा है. सौरभ तिवारी 13 गेंदों पर 10 रन और हार्दिक पांड्या 1 गेंदों पर 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. राहुल तेवतिया के इस ओवर में 7 रन आये.
मुंबई इंडियंस को लगा चौथा झटका, कीरोन पोलार्ड आउट. पोलार्ड 4 गेंदों पर 6 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने एक छ्क्का लगाया. श्रेयस गोपाल ने राजस्थान को चौथी सफलता दिलाई.
मुंबई इंडियंस को लगा तीसरा झटका, सूर्यकुमार यादव आउट. सूर्यकुमार यादव 26 गेंदों पर 40 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया. मुंबई इंडियंस का स्कोर 13 ओवर के बाद 101/4
IPL 2020 LIVE, RR vs MI Score:मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) - 12 ओवर के बाद 94/2
मुंबई इंडियंस को इशान किशन के रूप में दूसरा झटका लगा है. सूर्यकुमार यादव 25 गेंदों पर 40 रन और सौरभ तिवारी 7 गेंदों पर 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. राहुल तेवतिया के इस ओवर में 3 रन आये.
मुंबई इंडियंस को लगा दूसरा झटका, इशान किशन आउट. किशन 36 गेंदों पर 37 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया. कार्तिक त्यागी ने राजस्थान को दूसरी सफलता दिलाई. 11 ओवर के बाद 91/2
IPL 2020 LIVE, RR vs MI Score:मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) - 10 ओवर के बाद 89/1
सूर्यकुमार यादव 23 गेंदों पर 38 रन और इशान किशन 33 गेंदों पर 37 रन बनाकर खेल रहे हैं.
राहुल तेवतिया के इस ओवर में 10 रन आये.
IPL 2020 LIVE, RR vs MI Score:मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) - 9 ओवर के बाद 79/1
सूर्यकुमार यादव 21 गेंदों पर 36 रन और इशान किशन 29 गेंदों पर 29 रन बनाकर खेल रहे हैं.
श्रेयस गोपाल के इस ओवर में 12 रन आये.
IPL 2020 LIVE, RR vs MI Score:मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) - 8 ओवर के बाद 67/1
सूर्यकुमार यादव 17 गेंदों पर 26 रन और इशान किशन 27 गेंदों पर 27 रन बनाकर खेल रहे हैं.
राहुल तेवतिया के इस ओवर में 5 रन आये.

IPL 2020 LIVE, RR vs MI Score:मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) - 7 ओवर के बाद 62/1
सूर्यकुमार यादव 11 गेंदों पर 21 रन और इशान किशन 27 गेंदों पर 27 रन बनाकर खेल रहे हैं.
श्रेयस गोपाल के इस ओवर में 3 रन आये.
IPL 2020 LIVE, RR vs MI Score:मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) - 6 ओवर के बाद 59/1
सूर्यकुमार यादव 8 गेंदों पर 19 रन और इशान किशन 24 गेंदों पर 26 रन बनाकर खेल रहे हैं.
IPL 2020 LIVE, RR vs MI Score:मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) - 5 ओवर के बाद 45/1
सूर्यकुमार यादव 6 गेंदों पर 12 रन और इशान किशन 20 गेंदों पर 19 रन बनाकर खेल रहे हैं.
कार्तिक त्यागी के इस ओवर में 11 रन आये.
IPL 2020 LIVE, RR vs MI Score:मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) - 4 ओवर के बाद 34/1
सूर्यकुमार यादव 3 गेंदों पर 03 रन और इशान किशन 17 गेंदों पर 17 रन बनाकर खेल रहे हैं.
अंकित राजपूत के इस ओवर में 13 रन आये.
IPL 2020 LIVE, RR vs MI Score:मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) - 3 ओवर के बाद 21/1
सूर्यकुमार यादव 2 गेंदों पर 02 रन और इशान किशन 12 गेंदों पर 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.
जोफ्रा आर्चर के इस ओवर में 1 रन आया.
IPL 2020 LIVE, KXIP vs DC Score:मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) - 2 ओवर के बाद 20/1
मुंबई इंडियंस को डिकॉक के रूप में पहला झटका लगा है. सूर्यकुमार यादव 1 गेंदों पर 02 रन और इशान किशन 7 गेंदों पर 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. अंकित राजपूत के इस ओवर में 10 रन आये.

मुंबई इंडियंस को लगा पहला झटका, जोफ्रा आर्चर ने डिकॉक को किया बोल्ड. क्विंटन डिकॉक 4 गेंदों पर 6 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने एक छक्का जड़ा. मुंबई इंडियंस का स्कोर 1 ओवर के बाद 10/1
मुंबई के लिए रोहित शर्मा इस मैच में भी नहीं खेल रहे हैं और कीरोन पोलार्ड टीम की कप्तानी कर रहे हैं. मुंबई ने नाथन कुल्टर नाइल की जगह जेम्स पैटिंसन को अंतिम एकादश में शामिल किया है. राजस्थान ने अपने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है.
यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस ने रविवार को शेख जाएद स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल-13 के 45वें मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमें इस सीजन में जब एक दूसरे से भिड़ी थी तो मुंबई ने राजस्थान को 57 रनों से हराया था.
मुंबई ने इस मैदान पर सात मैचों में पांच जीते हैं और दो हारे हैं जबकि राजस्थान ने छह मैचों में चार जीते हैं और दो हारे हैं.
यहां देखें टॉस का वीडियो
राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग इलेवन: रॉबिन उथप्पा, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जोस बटलर, स्टीव स्मिथ (कप्तान), रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, अंकित राजपूत, कार्तिक त्यागी
मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), क्रुणाल पांड्या, जेम्स पैटिनसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
राजस्थान रॉयल्स (आरआर) बनाम मुंबई इंडियंस (एमआई) आईपीएल 2020 का मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा.

बैकग्राउंड

RR vs MI: मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस आईपीएल-13 में रविवार को होने वाले दूसरे मैच में शेख जाएद स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी. मुंबई 10 मैचों में सात जीत और तीन हार के बाद 14 अंक लेकर पहले स्थान पर है. इस मैच में जीतने से उसे जो दो अंक मिलेंगे उससे वह 16 अंक लेकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी.


 


वहीं राजस्थान 11 मैचों में चार जीत और सात हार के साथ आठ अंक लेकर सातवें स्थान पर है. इस मैच में जीत उसे प्लेऑफ की रेस में तो बनाए रखेगी लेकिन क्वालीफाई करने के लिए जरूरी है कि टीम अपने बाकी के सभी मैच जीते. साथ ही राजस्थान को बाकी टीमों के प्रदर्शन पर भी नजर रखनी होगी. मुंबई ने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को मात दी थी और जिस तरह का प्रदर्शन वह कर रही है उसे देखकर लगता नहीं है कि राजस्थान जैसी अस्थिर टीम उसके सामने टिक पाएगी.


 


पिछले मैच में रोहित शर्मा नहीं खेले थे और केरन पोलार्ड ने उनकी जगह टीम की कप्तानी की थी. रोहित को पिछले मैच में आराम दिया गया था और पूरी उम्मीद है कि वह राजस्थान के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे. रोहित के आने के बाद तय है कि सौरव तिवारी बाहर जाएंगे. इसके अलावा किसी बदलाव की संभावना मुंबई की टीम में दिखती नहीं है.


 


क्विंटन डी कॉक और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी पूरे सीजन में शानदार तरीके से रन बना रही है. ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने मध्य क्रम को मजबूती दी है और अंत की ओर पोलार्ड, हार्दिक पांड्या और उनके भाई क्रूणाल पांड्या हैं.


 


गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट ने पिछले मैच में चार विकेट लेकर चेन्नई की कमर तोड़ी थी. जसप्रीत बुमराह, और नाथन कुल्टर नाइल उनका अच्छा साथ दे रहे हैं. स्पिन में राहुल चहर ने बहुत प्रभावित किया है.


 


वहीं अगर राजस्थान की बात की जाए तो उसके लिए बेन स्टोक्स की फॉर्म चिंता का विषय है. वह अभी तक सलामी बल्लेबाजी करते आए हैं. हो सकता है कि टीम प्रबंधन उन्हें मध्य क्रम में आजमाए और जोस बटलर को रॉबिन उथप्पा के साथ पारी की शुरूआत करने भेजे. इन दोनों के अतिरिक्त कप्तान स्टीव स्मिथ, और संजू सैमसन से भी टीम को रनों की उम्मीद होगी. राहुल तेवतिया और रियान पराग से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जाएगी.


 


राजस्थान की गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर और कार्तिक त्यागी पर काफी कुछ निर्भर करेगा. इन्हीं दोनों राजस्थान की गेंदबाजी को संभाले रखा है और उम्मीद है कि आने वाले मैचों में भी यह टीम के लिए अच्छा करेंगे.


 


राजस्थान रॉयल्स: स्टीव स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, महिपाल लोमरोर, मनन वोहरा, मयंक माकंर्डे, राहुल तेवतिया, रियान पराग, संजू सैमसन, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, वरुण एरॉन, रॉबिन उथप्पा, जयदेव उनादकट, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, डेविड मिलर, ओशाने थॉमस, अनिरुद्ध जोशी, एंड्रयू टाई, टॉम कुरैन, बेन स्टोक्स.


 


राजस्थान रॉयल्स संभावित प्लेइंग इलेवन- बेन स्टोक्स, रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), स्टीवन स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, अंकित राजपूत और कार्तिक त्यागी.


 


मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे (विकेटकीपर), अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरन पोलार्ड, क्रूणाल पांड्या, मिशेल मैक्लेंघन, मोहसिन खान, नाथन कुल्टर नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), राहुल चहर, सौरभ तिवारी, शेरफाने रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट.


 


मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग इलेवन- क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा/सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), क्रुणाल पांड्या, नाथन कूल्टर नाइल, राहुल चहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.