RR vs MI: मुंबई इंडियंस ने राजस्थान को दिया 196 रनों का लक्ष्य, हार्दिक पांड्या ने जड़ा तूफानी अर्धशतक
मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदो में 40 और सौरभ तिवारी ने 25 गेंदो में 34 रनों की पारियां खेली. वहीं अंत में हार्दिक पांड्या ने 21 गेंदो में सात छक्कों की मदद से नाबाद 60 रन बनाए.
RR vs MI: आईपीएल 2020 के 45वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले खेलने के बाद राजस्थान रॉयल्स को 196 रनों का लक्ष्य दिया. मुंबई के लिए हार्दिक पांड्या ने सात छक्कों की मदद से सिर्फ 21 गेंदो में नाबाद 60 रन बनाए. वहीं राजस्थान रॉयल्स के लिए जोफ्रा आर्चर और श्रेयस गोपाल ने दो-दो विकेट झटके.
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज़ क्विंटन डिकॉक छह रन बनाकर आउट हुए. उन्हें जोफ्रा आर्चर ने बोल्ड आउट किया. इसके बाद सूर्यकुमार यादव और इशान किशन ने दूसरे विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी की.
90 के स्कोर पर किशन 37 रन बनाकर कार्तिक त्यागी की गेंद पर कैच आउट हुए. उनका आर्चर ने शानदार कैच पकड़ा. इसके बाद 26 गेंदो में 40 रन बनाकर सूर्यकुमार यादव भी पवेलियन लौट गए. 10 ओवर में 80 से ज्यादा रन बनाने वाले मुंबई इसके बाद संघर्ष करते दिखी. 15 ओवर में उसका स्कोर सिर्फ 116 रन था. लेकिन अंत के ओवरों में हार्दिक पांड्या ने मैच का रुख ही पलट दिया.
101 रनों के स्कोर पर कीरन पोलार्ड (06) के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या और सौरभ तिवारी ने पांचवें विकेट के लिए ताबड़तोड़ 64 रनों की साझेदारी की. तिवारी ने 25 गेंदो में 34 रन बनाए. इस दौरा उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया.
वहीं हार्दिक पांड्या ने सिर्फ 21 गेंदो में 60 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने सात छक्के और दो चौके लगाए. पांड्या ने 285.71 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. वहीं क्रुणाल पांड्या चार गेंदो में तीन रन बनाकर नाबाद रहे. हार्दिक की पारी की बदौलत मुंबई ने आखिरी पांच ओवर में 80 रन बनाए.
वहीं राजस्थान रॉयल्स के लिए जोफ्र आर्चर ने चार ओवर में 31 रन देकर दो विकेट झटके. इसके अलावा श्रेयस गोपाल ने भी चार ओवर में 30 रन देकर दो विकेट चटकाए. वहीं कार्तिक त्यागी को एक सफलता मिली.