IPL 2018: आईपीएल 2018 के 21वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. सीजन-11 ऐसा दूसरी बार हुआ जब किसी कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.

इस सीजन में मुंबई की शुरुआत बेहद ही निराशाजनक रही है. दोनों टीम इस सीजन में पहली बार एक-दूसरे से भिड़ रही है. मुंबई की टीम को इस टूर्नामेंट में लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा है. वहीं राजस्थान पांच मैचों में तीन हार के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर मौजूद है.

अपने होमग्राउंड पर खेल रही राजस्थान की टीम चाहेगी कि मुंबई को मात देकर टूर्नामेंट में फिर से वापसी करें. राजस्थान का पिछला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ था. सीएसके ने इस मैच में राजस्थान को 64 रनों से हराया था.

वहीं मुंबई की टीम के सीजन-11 में पहली जीत के बाद हौसले जरुर बुलंद होंगे.

आज के मुकाबले में मुंबई की टीम ने एक भी बदलाव नहीं किया है. जबकि राजस्थान दो बदलाव के साथ मैदान पर उतर रही है. इस मुकाबले में बीबीएल में धमाल मचाने वाले जोफरा आर्चर को पहली बार मौका दिया गया है जबकि कप्तान अजिंक्य रहाणे ने धवल कुलकर्णी को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है.


राजस्थान: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, धवल कुलकर्णी, जोफरा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, के. गौतम, जोस बटलर, हेनरिक क्लासेन और राहुल त्रिपाठी.

मुंबई: रोहित शर्मा (कप्तान), इविन लुइस, हार्दिक पांड्या, केरन पोलार्ड, मुस्तफिजुर रहमान, सूर्यकुमार यादव, क्रूणाल पांड्या, ईशान किशन, मयंक मरक डे, जसप्रीत बुमराह, मिचेल मैक्लेघन.