RR vs MI: मुंबई के खिलाफ जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने दिया ये बड़ा बयान
मैच के बाद स्टीव स्मिथ ने कहा कि बहुत खुश. हम इसी जीत को तलाश कर रहे थे. हमारे दो अनुभवी खिलाड़ियों ने मैच को अंत तक पहुंचाया और जिस तरह से यह दोनों खेले, इससे मैं काफी खुश हूं.
RR vs MI: आईपीएल 2020 के 45वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को आठ विकेट से हरा दिया. इस सीज़न में राजस्थान की यह पांचवीं जीत है. इसके साथ ही वो प्वाइंट टेबल में छठे नंबर पर पहुंच गई है और अब भी उसकी प्ले ऑफ में क्वालीफाई करने की उम्मीदें बरकरार हैं. मुंबई के खिलाफ मिली इस जीत से राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ काफी खुश हैं. उन्होंने मैच के बाद कहा कि टीम को इस जीत की ज़रूरत थी.
मैच के बाद स्मिथ ने कहा, "बहुत खुश. हम इसी जीत को तलाश कर रहे थे. हमारे दो अनुभवी खिलाड़ियों ने मैच को अंत तक पहुंचाया और जिस तरह से यह दोनों खेले, इससे मैं काफी खुश हूं."
स्मिथ ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि आज विकेट भी अच्छी थी. गेंद अच्छी तरह बल्ले पर आ रही थी. स्टोक्स की पहली गेंद से जो मंशा थी वो साफ थी. रन रेट को बनाए रखने के लिए उन्होंने कुछ अच्छे शॉट्स खेले."
गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस ने इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए थे. इसके जवाब में राजस्थान ने 18.2 ओवर में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया. राजस्थान की इस जीत के हीरो रहे बेन स्टोक्स और संजू सैमसन. स्टोक्स ने ने जहां 60 गेंदो में नाबाद 107 रन बनाए. वहीं संजू सैमसन ने 31 गेंदो में नाबाद 54 रनों की पारी खेली. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 152 रनों की नाबाद साझेदारी भी की.