RR vs SRH: आईपीएल 2020 का 40वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज शाम 07:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों को प्ले ऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए इस मैच में जीत दर्ज करना ज़रूरी है. ऐसे में इस मैच में हमें कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. आइये जानें कि इस मुकाबले में किन किन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सभी की नज़रें टिकी रहने वाली हैं.


1- डेविड वॉर्नर


सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में चार नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे. हालांकि, आज राजस्थान के खिलाफ उनका ओपनिंग करना तय है. वॉर्नर ने हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इस सीज़न के 9 मैचों में उनके बल्ले से 41.38 की औसत से 331 रन हैं. इस दौरान उन्होंने 27 चौके और आठ छक्के भी लगाए हैं.


2- जोस बटलर


राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जोस बटलर को कप्तान स्टीव स्मिथ ने मैच फिनिश करने की ज़िम्मेदारी दी है. इसीलिए वह अब पांच नंबर पर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. राजस्थान के पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्होंने 70 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी भी खेली थी. ऐसे में आज भी राजस्थान के प्रशंसकों को बटलर से एक बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी.


3- जॉनी बेयरस्टो


सनराइजर्स हैदराबाद के सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ों में से एक जॉनी बेयरस्टो इस सीज़न में अच्छे फॉर्म में रहे हैं. उन्होंने अब तक 9 मैचों में 35.11 की औसत से 316 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 26 चौके और 12 छक्के निकले हैं. राजस्थान के खिलाफ अहम मुकाबले में टीम को बेयरस्टो से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.


4- बेन स्टोक्स


मौजूदा वक्त में दुनिया के सबसे बड़े मैच फिनिशर बेन स्टोक्स को आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी है. स्टोक्स अभी तक अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन करने में फेल रहे हैं. हालांकि, आज उनका बल्ला चल सकता है. ऐसे में सभी की नज़रें आज स्टोक्स के प्रदर्शन पर ही रहेंगी.