RR vs SRH: हैदराबाद के खिलाफ मिली हार से निराश हैं कप्तान स्टीव स्मिथ, मैच के बताया कहां हुई चूक
इस हार के बाद राजस्थान रॉयल्स की प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी लगभग खत्म हो गई हैं. प्वाइंट टेबल में वो अब आठ अंको के साथ सातवें नंबर पर पहुंच गई है.
RR vs SRH: आईपीएल 2020 के 40वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से हरा दिया. हैदराबाद की इस जीत के हीरो रहे मनीष पांडे और विजय शंकर. पांडे ने 47 गेंदो में नाबाद 83 और शंकर ने 51 गेंदो में नाबाद 52 रन बनाए. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 140 रनों की नाबाद साझेदारी भी की.
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच में पहले खेलने के बाद 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए थे. इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने सिर्फ 16 रनों पर दो विकेट गिर जाने के बावजूद 11 गेंद पहले ही आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. हैदराबाद के खिलाफ मिली इस हार से राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ काफी निराश हैं.
हार के बाद स्मिथ ने कहा, "हमने बेहतरीन शुरुआत की थी. जोफ्रा आर्चर ने हमें शुरुआत में दो बड़े विकेट निकाल कर दिए, लेकिन उसके बाद हम उन पर हावी नहीं हो पाए. मनीष पांडे और विजय शंकर ने जिस तरह की बल्लेबाजी उससे मैच हमसे दूर होता चला गया. हमें आर्चर से शुरुआत में ही तीसरा ओवर करा लेना चाहिए थे. टीम के अन्य खिलाड़ियों ने मुझे इसके लिए बोला भी था, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया. शायद यहां मुझसे चूक हुई है."
गौरतलब है कि इस हार के बाद राजस्थान रॉयल्स की प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी लगभग खत्म हो गई हैं. प्वाइंट टेबल में वो अब आठ अंको के साथ सातवें नंबर पर पहुंच गई है. वहीं इस जीत के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आठ अंको के साथ प्वाइंट टेबल में पांचवें नंबर पर आ गई है.