RR vs SRH: हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया, ये रही दोनों टीमों की Playing XI
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में आज केन विलियमसन की जगह जेसन होल्डर को जगह मिली है. विलियमसन केकेआर के खिलाफ चोटिल हो गए थे. वहीं राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.
RR vs SRH: आईपीएल 2020 के 40वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है. राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले बल्लेबाज़ी कर रही है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में आज केन विलियमसन की जगह जेसन होल्डर को जगह मिली है. विलियमसन केकेआर के खिलाफ चोटिल हो गए थे. वहीं राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.
टॉस के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा कि हम गेंदबाजी करने वाले हैं. मुझे लगता है कि दूसरी पारी में बहुत कुछ बदलने वाला नहीं है. हमारे पास टॉल जेसन होल्डर आ रहा है. मैं हमेशा अच्छा और शांत हूं. हमें आराम करने का समय मिला है. शाहबाज नदीम की टीम में वापसी हुई है.
टॉस के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि मैं बल्लेबाजी करना चाह रहा था. हम लंबे समय से आईपीएल खेल रहे हैं. सीएसके के खिलाफ अच्छी जीत थी. हम अच्छी क्रिकेट खेलकर सही दिशा में बढ़ रहे हैं. फाइनल में जगह बनाने के लिए आपको अच्छा खेलना पड़ेगा और आपको सही समय पर शिखर पर पहुंचने की जरूरत है. हम सेम टीम के साथ उतर रहे हैं.
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन- रॉबिन उथप्पा, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन (विकेटकीपर), स्टीवन स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, अंकित राजपूत और कार्तिक त्यागी.
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन- डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, जेसन होल्डर, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, अब्दुल समद, राशिद खान, संदीप शर्मा, टी नटराजन और शाहबाज नदीम.