RR vs SRH: राजस्थान ने हैदराबाद को दिया 155 रनों का लक्ष्य, होल्डर ने लिए तीन विकेट
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस सीज़न का अपना पहला मैच खेल रहे जेसन होल्डर ने कमाल की गेंदबाज़ी की. उन्होंने अपने चार ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट झटके.
RR vs SRH: आईपीएल 2020 के 40वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद को 155 रनों का लक्ष्य दिया. राजस्थान के लिए संजू सैमसन ने 26 गेंदो में सबसे ज्यादा 36 रन बनाए. वहीं हैदराबाद के लिए इस सीज़न का अपना पहला मैच खेल रहे जेसन होल्डर ने तीन विकेट झटके.
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी रही. 3.3 ओवर में 30 रनों के स्कोर बेहतरीन टच में दिख रहे रॉबिन उथप्पा 13 गेंदो में 19 रन बनाकर रन आउट हो गए. इसके बाद संजू सैमसन और बेन स्टोक्स ने दूसरे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी की. स्टोक्स 32 गेंदो में 30 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर बोल्ड आउट हुए. वहीं सैमसन 36 रन बनाकर होल्डर का शिकार हुए.
चार नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए जोस बटलर 12 गेंदो में सिर्फ 09 रन ही बना सके. वहीं कप्तान स्टीव स्मिथ ने 15 गेंदो में दो चौको की बदौलत 19 रन बनाए. अंत में रियान पराग ने राजस्थान के लिए तेज़ी से रन बनाने की कोशिश की. लेकिन वह भी 12 गेंदो में 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इस दौरान उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया.
इसके बाद जोफ्रा आर्चर ने सात गेंदो में नाबाद 16 रन बनाकर टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया. वहीं राहुल तेवतिया तीन गेंदो में दो रन बनाकर नाबाद रहे.
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस सीज़न का अपना पहला मैच खेल रहे जेसन होल्डर ने कमाल की गेंदबाज़ी की. उन्होंने अपने चार ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट झटके. इसके अलावा राशिद खान ने चार ओवर में 20 रन देकर एक और विजय शंकर ने तीन ओवर में 15 रन देकर एक विकेट हासिल किया.