विंबलडन नहीं खेल पाएंगे रूस और बेलारूस के खिलाड़ी! बैन लगाने की तैयारी में हैं आयोजक
टेनिस का प्रतिष्ठित ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट 'विंबलडन' 27 जून से 10 जुलाई तक चलेगा.
![विंबलडन नहीं खेल पाएंगे रूस और बेलारूस के खिलाड़ी! बैन लगाने की तैयारी में हैं आयोजक Russian and Belarus players will be ban for Wimbledon विंबलडन नहीं खेल पाएंगे रूस और बेलारूस के खिलाड़ी! बैन लगाने की तैयारी में हैं आयोजक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/20/57b2faa562d997d8383223508c73e702_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टेनिस के वर्ल्ड नंबर-2 पुरुष खिलाड़ी डेनिल मेदवेदेव इस साल विंबलडन में हिस्सा लेने से चूक सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि विंबलडन के आयोजक इस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों के हिस्सा लेने पर बैन लगाने का मन बना चुके हैं. एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह बात सामने आई है.
24 फरवरी को रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण किया था. तब से लेकर अब तक यह युद्ध जारी है. इस युद्ध के विरोध में अतराराष्ट्रीय खेल संगठनों ने रूस और बेलारूस का खेल में बहिष्कार शुरू कर दिया था. इसके बाद कई खेल टूर्नामेंट में इन दोनों देशों के खिलाड़ियों को हिस्सा नहीं लेने दिया गया. हालांकि टेनिस में रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों को बिना अपने देश के झंडे तले खेलने की अनुमति थी. इन दोनों देशों के खिलाड़ी ATP और WTA इवेंट में न्यूट्रल झंडे के तले हिस्सा ले रहे थे. ऐसी उम्मीद थी कि विंबलडन में भी रूस और बेलारूस के खिलाड़ी बिना रूसी पहचान के हिस्सा ले पाएंगे लेकिन आयोजकों ने ऐसा नहीं करने का फैसला ले लिया है. विंबलडन के आयोजकों और ब्रिटिश सरकार के बीच इन दोनों देशों के खिलाड़ियों के इस ग्रैंड स्लैम में हिस्सा लेने को लेकर 2 महीने तक बातचीत चली, जिसमें अंत में यह निष्कर्ष निकला है.
गौरतलब है कि रूसी टेनिस खिलाड़ी भी यूक्रेन पर जबरदस्ती युद्ध थोपने का विरोध कर चुके हैं. पुरुषों में वर्ल्ड नंबर-8 टेनिस खिलाड़ी आंद्रे रूबलेव ने एक टीवी कैमरे के ऊपर 'नो वॉर प्लीज' लिखा था. नंबर-2 खिलाड़ी डेनिल मेदवेदेव ने भी एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था कि वह पूरी दुनिया में शांति चाहते हैं. बेलारूस की महिला टेनिस स्टार विक्टोरिया अजारेंका ने साफ तौर पर कहा था, कि 'यह देखकर दिल टूटता है कि इस हिंसा के कारण कितने सारे लोग प्रभावित हो रहे हैं'
यह भी पढ़ें..
Watch: तीन साल पहले जिस तस्वीर पर बने थे खूब मीम, उसी अंदाज में चहल ने मनाया हैट्रिक का जश्न
IPL 2022: ऐसी थी विराट कोहली को घूरने वाली घटना की पूरी कहानी, सुनिए सूर्यकुमार यादव की जुबानी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)