Tennis स्टार ने लेस्बियन होने का किया खुलासा तो खतरे में पड़ी जान, बताया क्यों नहीं लौट पाएंगी घर
Daria Kasatkina Tennis: रूस की महिला टेनिस खिलाड़ी ने डारिया कसात्किना ने निजी जिंदगी से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है. डारिया ने बताया कि वे लेस्बियन हैं.
Daria Kasatkina Natalia Zabiiako Tennis: रूस की महिला टेनिस खिलाड़ी ने डारिया कसात्किना ने निजी जिंदगी से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है. डारिया ने बताया कि वे लेस्बियन हैं और वुमन फिगर स्केटर नतालिया जाबियाको के साथ रिलेशनशिप में हैं. उनका यह खुलासा हैरान करने वाला है. हालांकि इस खुलासे के बाद डारिया परेशान हैं और वे मुश्किल में फंस गई हैं. वे एक इंटरव्यू के दौरान इस मसले पर बातचीत करते हुए रो पड़ीं और कहा कि वे घर नहीं लौट पाएंगी.
दुनिया की बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार डारिया ने एक रूसी ब्लॉगर से बातचीत के दौरान बताया कि वे नतालिया के साथ रिलेशनशिप में हैं. उन्होंने इस इंटरव्यू के बाद सोशल मीडिया पर नतालिया के साथ एक फोटो शेयर की. कसात्किना ने रूस के हालातों का हवाला देते हुए कहा कि वे अपने देश में अपनी प्रेमिका का हाथ नहीं थाम पाएंगी, वहां यह संभव नहीं होगा.
एनबीटी में छपी एक खबर के मुताबिक उन्होंने बताया कि उनके लिए रूस में रहना आसान नहीं होगी. उनका कहना है कि उन्हें घर जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. द काउंसिल फॉर ग्लोबल इक्वेलिटी के मुताबिक 2013 में गे प्रोपगेंडा कानून पारित किया गया. इस कानून के जरिए एलजीटीबीक्यू समुदाय को टारगेट किया जा रहा है.
My cutie pie @NataliaZabiiako pic.twitter.com/Jao9iRiOGq
— Daria Kasatkina (@DKasatkina) July 18, 2022
यह भी पढ़ें : CWG 2022: लवलीना की कोच को खेल गांव में जगह देने के लिए IOA ने उठाया रिस्क, मुक्केबाजी टीम के डॉक्टर को किया बाहर
IND vs WI: Shubman Gill तीसरे वनडे की तैयारी को लेकर दी प्रतिक्रिया, बताया किस तरह कर रहे तैयारी