नई दिल्ली: विश्व क्रिकेट में आज टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स जैसे खिलाड़ियों का बोलबाला है. क्रिकेट के मैदान पर इन बल्लेबाजों की तूती बोलती है लेकिन वनडे क्रिकेट में नीदरलैंड्स के रयान टेन डोशेट की औसत के आगे ये खिलाड़ी पीछे रह गए हैं.
जी हां, ये जानकर हैरानी होगी कि नीदरलैंड्स के रयान टेन डोशेट का वनडे क्रिकेट में रन बनाने का औसत विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे खिलाड़ियों से भी अधिक है. रयान ने वनडे अबतक खेले गए कुल 33 वनडे मैच में 67 की औसत से 1541 रन बनाए हैं जिसमें 5 शतक और 9 अर्द्धशतक भी शामिल है.
औसत के मामले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का युवा खिलाड़ी बाबर आजम दूसरे नंबर पर है. बाबर आजम ने अबतक 36 वनडे मैचों में 58.60 की औसत से 1758 रन बनाए हैं जिसमें 7 शतक और उतने ही अर्द्धशतक शामिल है.
वनडे क्रिकेट में शतकों के मामले में दुनिया से दूसरे खिलाड़ी बन चुके विराट कोहली ने अबतक कुल 9030 रन बनाए हैं लेकिन उनके औसत को देखें तो वह सिर्फ 55.74 ही है, वहीं डिविलियर्स ने 54.06 की औसत से 8074 रन अपने नाम किया है.
वडने के अलावा रयान 9 टी-20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 42.80 की औसत से 214 रन बनाए हैं. रयान आईपीएल के कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के सदस्य भी रह चुके हैं.