साउथ अफ्रीका बनाम भारत डरबन वनडे:


भारत का जवाब -


चेज़ मास्टर कप्तान विराट कोहली के रिकॉर्ड शतक ( 119 गेंद पर 112 रन ) और फॉर्मे में लौटे अजिंक्य रहाणे (79) के बेहतरीन अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने पहले वनडे में साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हरा दिया. डरबन के किंग्समीड मैदान पर खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका द्वारा दिए गए 270 रनों के लक्ष्य को भारत ने चार विकेट खोकर 27 गेंद पहले हासिल कर लिया. इस जीत के साथ भारत ने छह मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.


साउथ अफ्रीका को 269 रनों पर रोकने के बाद भारत ने शुरुआत से ही अपनी मंशा जाहिर कर दी थी. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (20) और शिखर धवन (35) लय में दिख रहे थे लेकिन सातवें ओवर में रोहित हवा-हवाई शॉट खेल पवेलियन लौट गए तो धवन रन आउट हो गए. 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर मेजबान टीम को आखिरी बार जश्न मनाने का मौका मिला. इसके बाद कोहली और रहाणे ने धैर्य से खेलने के बाद अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए. दोनों ने इस मैदान पर तीसरे विकेट के लिए 189 रनों रिकॉर्ड साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया. रहाणे फेहुलकवायो की गेंद पर इमरान ताहिर के हाथों लपके गए. कोहली उस वक्त फेहुलकवायो की गेंद पर आउट हुए जब टीम को जीत के लिए 8 रनों की जरूरत थी. अंत में महेन्द्र सिंह धोनी(नाबाद 4) और हार्दिक पांड्या(नाबाद) ने टीम को आसान जीत दिला दी.


कोहली ने अपनी पारी में 10 चौके लगाए तो वहीं रहाणे ने दो छक्का और पांच बार गेंद को सीमा रेखा से बाहर भेजा. रहाणे ने अपने अर्द्धशतक के साथ नया रिकॉर्ड अपने नाम किया. रहाणे लगातार पांच वनडे में पचास या इससे अधिक रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने दो बार ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था.

शतक ओवर 40.5 - कप्तान विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 33वां शतक लगाया. चेज़ करते हुए ये उनका 20वां शतक है. अपनी 105 गेंदों की शतकीय पारी में उन्होंने 9 चौके लगाए हैं. कोहली ने अपने करियर म9 देशों के मैदान पर शतक लगा चुके हैं.


अर्द्धशतक- ओवर 34.5 -  कप्तान विराट कोहली ने नंबर चार के लिए अजिंक्य रहाणे को सबसे प्रबल दावेदार बताया था और पहले ही मैच में रहाणे ने अर्द्धशतकीय पारी खेल इसे सही साबित किया. चौके के साथ उन्होंने अपना 24वां अर्द्धशतक पूरा किया. भारत और जीत के बीच फासला बेहद कम हो गया है और सिर्फ 80 रनों की जरूरत है.


ओवर 25 -  भारतीय पारी के आधे ओवर खत्म, 270 के जवाब में भारत ने दो विकेट खोकर 136 रन बना लिए हैं. 26वें ओवर की पहली गेंद पर कोहली ने अपना 46वां अर्द्धशतक पूरा किया. भारतीय टीम जीत से 134 रन दूर है.


ओवर 20 - सलामी बल्लेबाजों को खोने के बाद कप्तान कोहली को तीसरे विकेट के लिए अजिंक्य रहाणे का साथ मिला है. दोनों ने मिलकर भारत के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया है. कोहली 31 और रहाणे 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को जीत के लिए 30 ओवर में 165 रनों की जरूरत है.


विकेट ओवर 12.2 - भारत को लगा दूसरा झटका, सलामी बल्लेबाज शिखर धवन रन आउट हुए. मॉरिस की गेंद पर पहले LBW की अपील हुई अंपायर ने नकारा लेकिन रन के मामले में वो थोड़े धीमे पड़ गए. बैकफुट प्वाइंट से एडिन मार्कराम ने सीधे थ्रो से नॉन स्टाइक्रर एंड पर गिल्लियां जला दी.  आउट होने के बाद धवन कप्तान कोहली पर खासे नाराज दिखे. धवन ने बनाए 35 रन भारत 67 पर 2


विकेट ओवर 6.3 - भारत को लगा पहला झटका,20 रन की पारी खेलने के बाद रोहित शर्मा मोर्ने मोर्कल की गेंद पर पवेलियन लौटे. स्कोर 33 पर 1


ओवर 5 - भारत के सामने पहले वनडे मं 270 रनों का लक्ष्य है और सलामी बल्लेबाजों ने खुल कर खेलते हुए पहले पांच ओवर में 26 रन बना लिए हैं. शिखर धवन और रोहित शर्मा दोनों ही लय में दिख रहे हैं.


साउथ अफ्रीका की पारी - कप्तान फाफ डू प्लेसिस के शतकीय पारी(120 रन 112 गेंद पर) की बदौलत साउथ अफ्रीका ने भारत के सामने 270 रनों का लक्ष्य रखा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 269 रन बनाए. भारतीय स्पिनरों ने मैच में शानदार गेंदबाजी कर मेजबान टीम को बांधे रखा लेकिन डू प्लेसी एक छोर से लगातार अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 101 गेंद पर वनडे करियर का 9वां शतक लगाया.


डूप्लेसी को छठे विकेट के लिए क्रिस मॉरिस का अच्छा साथ मिला. 28वें ओवर में डेविड मिलर के आउट होने के बाद मैदान पर उतरे मॉरिस ने 34 रनों की छोटी लेकिन जरूरी पारी खेली और 74 रनों की साझेदारी निभाई. इसके बाद फेहुलकवायो(नाबाद 27) ने भी कप्तान का अच्छा साथ दिया और सातवें विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी की.


साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एक बार फिर स्पिनरों के आगे बेबस दिखे. कोई भी बल्लेबाज कलाई के स्पिनरों के आगे खुल कर नहीं खेल पाया.

भारत की ओर से कुलदीप यादन ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए जबकि युजवेन्द्र चहल ने दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. भुवनेश्वर और बुमराह एक-एक विकेट लेने में सफल रहे.  

विकेट ओवर 49.5 - 1 रन बनाने के बाद रबाडा हुए रन आउट,वाइड गेंद पर रन लेना चाहते थे लेकिन धोनी ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाई. स्कोर 268 पर 8


विकेट ओवर 49.2 - 120 रनों की पारी खेलने के बाद कप्तान डू प्लेसी भुवनेश्वर की गेंद पर लॉग ऑफ पर हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौटे.स्कोर 264 पर 7


शतक- ओवर 46.2: कप्तान फाफ डू प्लेसी ने 101 गेंदों पर वनडे करियर का 9वां शतक लगाया. इस दौरान उन्होंने 11 चौके लगाए .


ओवर 45 - साउथ अफ्रीका ने भारत को बड़े लक्ष्य देने की कोशिश तेज कर दी है. कप्तान शतक के करीब हैं तो दूसरी ओर फेहुलकवायो ने हाथ खोलें हैं. स्कोर 223 पर 6


विकेट -ओवर 40.4: मैच के जिस समय बल्लेबाजी टीम कोई विकेट गंवाना चाहती उसी वक्त पर कुलदीप ने मॉरिस को बोल्ड कर भारत की एक बार फिर वापसी कराई. मॉरिस 37 बनाकर आउट हुए लेकिन इससे पहले कप्तान के साथ 74 रनों की साझेदारी कर एक सम्मानजनक स्कोर की नींव रखी. स्कोर 208 पर 6


ओवर 40 - 28वें ओवर में लगे पांचवें झटके के बाद क्रिस मॉरिस ने कप्तान डूप्लेसी का बेहतरीन साथ देते हुए स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया है. डूप्लेसी अपने 9वें शतक की ओर बढ़ चले हैं. स्कोर 200 पर 5.


विकेट- 27.5 : गिरते विकेट के बीच कप्तान फाफ डूप्लेसी को एक बेहतर साझेदारी की उम्मीद डेविड मिलर से थी लेकिन कुलदीप ने उन्हें पवेलियन भेज साउथ अफ्रीका को पांचवां और बड़ा झटका दिया. कप्तान कोहली ने आगे गिरते शानदार कैच लपक कर अफ्रीकी उम्मीद को बड़ा झटका दिया. दूसरी तरफ डूप्लेसी अर्द्धशतकीय पारी खेल अकेले संघर्ष कर रहे हैं. स्कोर 134 पर 5


विकेट - ओवर 25.5: चहल के बाद अब कुलदीप ने अपनी फिरकी में अफ्रीकी बल्लेबाजों को उलझाया. चाइनामैन कुलदीप की गुगली को समझने में ड्यूमिनी नाकाम रहे और गेंद विकेट से जा टकराई. ड्यूमिनी ने बनाए 12 रन साउथ अफ्रीका 122 पर 4.


ओवर 25 -  साउथ अफ्रीकी टीम के आधे ओवर खत्म और इस दौरान टीम ने 3 विकेट खोकर 120 रन बना लिए हैं. भारतीय स्पिनरों ने अफ्रीकी बल्लेबाजों को खुल कर खेलने का कोई नौका नहीं दिया है. विकेट से स्पिनर को थोड़ी मदद मिल रही है और उसको देखते हुए कप्तान कोहली केदार जाधव को भी गेंद थमाई.


विकेट - ओवर 20.4 - चहल ने भारत को तीसरी सफलता दिलाई. शॉर्ट मिडविकेट पर खड़े पांड्या ने एक बेहतरीन कैच लेकर मार्कराम को पवेलियन की रहा दिखाई. स्कोर 103 पर 3



ओवर 20 -
साउथ अफ्रीका ने दो विकेट गंवा कर 99 रन बना लिए हैं. कप्तान डुपेल्सी 37 और मार्कराम 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने अपने पांचों नियमित गेंदबाज से गेंदबाजी कराई है.


ओवर 15 - विकेट: 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर चहल ने क्विंटन डी कॉक को LBW कर टीम को दूसरी सफलता दिलाई. डी कॉक 49 गेंद पर 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे. साअथ अफ्रीका 83 पर 2. पिछले पांच ओवर में मेजबान टीम ने सात रन प्रति ओवर के हिसाब से रन बनाए लेकिन अंत में उसे डीकॉक का विकेट गंवाना पड़ा.


ओवर 10 - पहले पांच ओवर के बाद साउथ अफ्रीका ने तेज गति से रन बनाने शुरू कर दिए हैं. पहले पांच ओवर में जहां टीम ने 18 रन बनाए थे वहीं 10 ओवर खत्म होने के बाद टीम ने 49 रन बना लिए हैं. हालाकि बुमराह ने भारत को अमला के रूप में पहली सफलता दिलाई. अमला के आउट होने के बाद कप्तान फाफ डू प्लेसी मैदान पर आए हैं. डी कॉक 18 और डू प्लेसी 14 रन बनाकर खेल रहे हैं.


विकेट - ओवर  7.3: जसप्रीत बुमराह ने दिलाई पहली सफलता, अमला 16 रन बनाकर LBW हुए. स्कोर 30 पर 1. अमला के आउट होने के बाद एक बार फिर अंपायर ने बुमराह की नो बॉल चेक की. इस बार बुमराह भाग्यशाली रहे कि उनका पांव इंच भर लाइन के अंदर पाई गई.


ओवर 5 - पहले पांच ओवर में भारतीय गेंदबाज विकेट निकालने में असफल रहे हैं. क्विंटन डीकॉक और हाशिम अमला की जोड़ी ने 18 रन बना लिए हैं. दोनों ने भुवनेश्वर और बुमराह की गेंद पर रन जोड़े हैं. डीकॉक 10 और अमला 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.


टॉस रिपोर्ट -  साउथ अफ्रीका और भारत के बीच पहला वनडे डरबन के किंग्समीड मैदान पर खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय कप्तान विराट कोहली भी इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे. भारतीय टीम में कई बदलाव हुए हैं. श्रीलंका के खिलाफ पिछले वनडे सीरीज की बात करें तो खुद कप्तान कोहली टीम में वापस आए हैं. कोहली के वापसी के साथ ही नंबर तीन पर श्रेयस अय्यर की टीम से छुट्टी हो गई है.


अय्यर के साथ दिनेश कार्तिक को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया है. टीम में नंबर चार को लेकर कई बदलाव हुए हैं और अब इस नंबर पर टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को आजमाया जाएगा. मैच से पहले ही कोहली ने रहाणे के नाम की घोषणा कर दी थी. श्रीलंका के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन के बाद भी मनीष पांडे टीम से बाहर हो गए हैं. जबकि चोट के बाद केदार जाधव की टीम में वापसी हुई है.


गेंदबाजी में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. कप्तान कोहली ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के साथ दो तेज गेंदबाज लेकर उतरे हैं. भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह टीम में बने हु हैं.वहीं स्पिन विभाग की जिम्मेदारी कुलदीप यादव और युजवेन्द्र चहल के कंधो पर होगी.


मेजबान टीम की बात करें तो उन्हें सीरीज के शुरू होने से पहले ही एबी डीविलियर्स के रूप में बड़ा झटका लगा था. उनकी जगह एडेन मार्कराम को टीम में जगह मिली है.


रिकॉर्ड -

भारत को यहां 1992-93 में 2-5, 2006-07 में 0-4, 2010-11 में 2-3 और 2013-24 में 0-2 से मात खानी पड़ी थी. इसके अलावा भारत ने यहां 1996-97 और 2001-02 में दो ट्राई सीरीज भी खेली हैं जिनमें जिम्बाब्वे और केन्या की टीमें शामिल थीं, लेकिन इन दोनों में साउथ अफ्रीका विजेता बनकर उभरा था.


टीमें -


भारत :- शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान),अजिंक्य रहाणे, महेन्द्र सिंह धोनी, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेन्द्र चहल.


साउथ अफ्रीका : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर),एडिन मार्करम, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, क्रिस मौरिस, अंदिले फेहुलकवायो, कागिसो रबादा, मोर्ने मोर्कल, इमरान ताहिर