SA vs IND 3rd TEST 3rd DAY  लंच  - जोहान्सबर्ग में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन के पहले सेशन में भारत ने चार विकेट खोकर 100 रन बना लिए हैं. भारत की कुल बढ़त 93 रनों की हो. भारत की पूरी उम्मीद कप्तान विराट कोहली के ऊपर है जिन्होंने पहली पारी में 54 रन बनाए थे.



भारत ने तीसरे दिन के पहले सेशन में अपने तीन विकेट गंवाए और 51 रन बनाए. दिन के शुरुआत में ही टीम इंडिया को पहला झटका के एल राहुल(16) के रूप में लगा. कल के अपने स्कोर में बिना कोई रन जोड़े राहुल फिलेंडर की गेंद पर डू प्लेसी को कैच थमा बैठे. भारत को एक बार फिर चेतेश्वर पुजारा से उम्मीद थी लेकिन पुजारा पहली पारी के प्रदर्शन को दूसरी पारी में दोहरा नहीं पाए और सिर्फ 1 रन बनाकर मोर्कल की गेंद पर आउट हो गए.

57 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम संघर्ष कर रही थी. टीम को एक बड़ी साझेदारी की जरूरत थी. कप्तान कोहली ने सलामी बल्लेबाजी मुरली विजय(25) के साथ 43 रनों की साझेदारी की. जब लग रहा था कि दोनों खिलाड़ी भारत को एक बड़ी साझेदारी देंगे ठीक उसी वक्त रबाडा ने बेहतरीन यॉर्कर पर विजय की पारी का अंत कर दिया. विजय के आउट होने के साथ ही पहले सेशन का अंत हो गया.

कप्तान कोहली 27 रन बनाकर खेल रहे हैं और उनकी पारी मैच का रूख तय कर सकती है. अब पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं दिख रहा क्योंकि गेंद की उछाल बदल गई है. बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों की सोच से ज्यादा या कम गेंद उछल रही है. ऐसे में 200 के करीब का स्कोर भारत के लिए बेहतर साबित हो सकता है.