साउथ अफ्रीका और भारत के बीच तीसरा वनडे बुधवार को केपटाउन में खेला जाएगा- भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर है. तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में उसे 1-2 से हार मिली. भले ही टीम इंडिया हारी हो लेकिन भारत का प्रदर्शन पिछले सभी दौरों से बेहतर ही रहा. तीसरे टेस्ट में उसे शानदार जीत भी मिली. टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम ने वनडे में शानदार प्रदर्शन किया है. छह मैचों की सीरीज में उसने पहले दो वनडे में एकतरफा जीत दर्ज की है. भारत की इस जीत में सबसे बड़े नायक बन कर सामने आए स्पिन गेंदबाज.
युजवेन्द्र चहल और कुलदीप यादव की स्पिन गेंदबाजी साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों के लिए मुसीबत बन कर सामने आई है. कलाई के इन स्पिनरों ने पहले दो मुकाबलों में साउथ अफ्रीका के 13 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. एक समय था जब साउथ अफ्रीका में तेज गेंदबाजों को बोलबाला रहता था. एलेन डोनल्ड,शॉन पोलाक जैसे गेंदबाजों के टीम में रहते साउथ अफ्रीका को उनके घर में हराना बेहद मुश्किल होता था. फिर बात चाहे टेस्ट की हो या वनडे की. लेकिन अब हालात बदल चुके हैं तेज गेंदबाजों के लिए बनाए जा रहे पिच पर कलाई के जादुगर अपना जादू चला रहे हैं.
दो वनडे में स्पिन के आगे घुटने टेकने के बाद मेजबान के सामने सीरीज हारने का खतरा मंडराने लगा है. पहले ही टीम के दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स और फाफ डूप्लेसिस को चोट के कारण सीरीज के लिए गंवा चुकी है ऐसे में अब उसके सामने एक ही विकल्प है कि भारतीय स्पिन जोड़ी को खेलना सीखे और रन बनाए.
बुधवार को केपटाउन में होने वाले तीसरे वनडे से पहले प्रैक्टिस सेशन की जो तस्वीरें सामने आई है उसे देख कर आप भी हैरान हो जाएंगे. तेज गेंदबाजों से सजी टीम अपने ही घर में स्पिन की प्रैक्टिस कर रही है. ऐसा आज तक भारत में ही देखने को मिलता था जब तेज गेंदबाजों से सजी टीम मुकाबले से पहले स्पिन गेंदबाजों को खेलने की प्रैक्टिस किया करती थी. लेकिन ये हो रहा है. साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज तीसरे वनजे से पहले सिर्फ स्पिन गेंदबजों को खेलने की प्रैक्टिस करते दिखे.
टीम मैनेजमेंट ने दो स्पिन गेंदबाजों को प्रैक्टिस सेशन में बुलाया जिसमें से एक लेग स्पिनर थे. सपोर्ट स्टाफ ने भी लेग स्पिन कर बल्लेबाजों का प्रैक्टिस करवाया. साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने कुल 90 मिनट तक स्पिन गेंदबाजी को खेला. तस्वीरें देख कर आपको भी हैरानी होगी कि क्या ये केपटाउन है या कानपुर