T20 WC 2021: टी20 विश्व कप में साउथ अफ्रीका (South Africa) ने वेस्टइंडीज (West Indies) को 8 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल की. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 144 रनों का टारगेट दिया था, जिसे साउथ अफ्रीका 18.2 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. एडन मार्करम ने नाबाद 51 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. वेस्टइंडीज की यह दूसरी हार है और अब टीम का टूर्नामेंट में आगे का सफर बेहद मुश्किल हो गया है. पिछले मुकाबले में वेस्टइंडीज को इंग्लैंड के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी. इस मैच में भी वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया. 


ऐसा रहा वेस्टइंडीज का प्रदर्शन
दुबई इंटरनेशन स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत अच्छी रही. टीम ने पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 43 रन बनाए. इस दौरान एविन लुईस ने धुआंधार बल्लेबाजी करके तीन चौके और छह छक्कों की मदद से 56 रन बनाए. इसके बाद लुईस को केशव महाराज ने आउट कर दिया. लुईस के आउट होने के बाद वेस्टइंडीज की रनों की रफ्तार रुक गई और एक के बाद एक बल्लेबाज आउट होते चले गए. 


इसके बाद निकोलस पूरन (12), क्रिस गेल (12) और कीरोन पोलार्ड (26) पवेलियन लौट गए. वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 143 रन बना सकी. दक्षिण अफ्रीका की ओर से ड्वेन प्रिटोरियस ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. इसके बाद केशव महाराज ने दो विकेट लिए. कैगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्टज को एक-एक विकेट मिला. 


ऐसा रहा साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों का प्रदर्शन 
लक्ष्यों का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर में कप्तान टेम्बा बावुमा रन आउट हो गए. इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए रीजा हेंड्रिक्स ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए चार चौके और एक छक्के की मदद से 30 गेंदों में 39 रन बनाए. फिर अकील हुसैन की एक शानदार गेंद पर वह आउट होकर पवेलियन लौट गए. इस दौरान रस्सी वैन डेर डूसन और एडेन मार्करम ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई. मार्करम ने सबसे ज्यादा 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 51 रन बनाए. वहीं डूसन ने तीन चौके की मदद से 43 रन बनाए.


यह भी पढ़ेंः Team India New Coach: टीम इंडिया का कोच बनने के करीब पहुंचे राहुल द्रविड़, उठाया ये कदम


BCCI on Mohammad Shami: शमी को ट्रोल करने वालों को BCCI ने दिया तगड़ा जवाब, कही ये बात