भारत की पूर्व लेजेंड्री ओपनिंग जोड़ी सचिन तेंदुलकर और सौरभ गांगुली ने वर्तमान में खेल रहे क्रिकेटर्स और नियम को लेकर मजाकिया अंदाज में कहा कि अगर दोनों खिलाड़ी अभी भी खेल रहे होते तो 4000 और ज्यादा रन बनाते. इन नियमों में वनडे में 2 नई गेंदों भी शामिल हैं. दोनों ने एक दूसरे को उस दौरान कमेंट किया जब आईसीसी ने दोनों की तस्वीर को ट्वीट कर कहा कि, सचिन और सौरभ गांगुली की साझेदारी और कुल रन. जिसके बाद आंकड़े दिखाए गए.

सचिन तेंदुलकर और सौरभ गांगुली की साझेदारी इंटरनेशनल क्रिकेट में देखी जाए तो दोनों ने 247 इनिंग्स एक साथ खेले जहां 12,400 रन बनाए. इस दौरान दोनों की साझेदारी को मिलाकर 38 शतक और 45 अर्धशतक शामिल हैं. दोनों खिलाड़ी जब ओपनिंग करते थे तो उस दौरान पुराने पावरप्ले का नियम था वहीं अब 30 यार्ड से सर्किल में पहले 10 ओवर को लिए सिर्फ 2 खिलाड़ियों को ही बाहर रहने की अनुमति है.



वहीं सिर्फ वनडे में 176 साझेदारियां की हैं. इस दौरान इन दोनों ने 47.55 की औसत से 8227 रन बनाए. गांगुली को लगता है कि अगर यह दोनों वनडे में मौजूदा नियमों के साथ खेलते तो 4000 रन ज्यादा बनाते. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इन दोनों के आंकड़े अपने ट्विटर पर डाले.

सचिन ने इस ट्वीट पर लिखा कि अगर यह दोनों मौजूदा नियमों के साथ खेल रहे होते थो इससे भी ज्यादा रन बनाते. सचिन ने ट्वीट किया, "इससे पुरानी याजें ताजा हो गई हैं दादी. तुम्हें क्या लगता है कि अगर हम लोग घेरे के बाहर चार खिलाड़ियों और दो नई गेंदों के साथ खेलते तो कितने और रन बनाए."

गांगुली ने इस पर तुरंत जवाब दिया, "4000 और रन..दो नई गेंदें. ऐसा लगता है कि जैसे पहले ओवर में कवर ड्राइव लगाई हो."