नई दिल्ली: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और कैरेबियाई दिग्गज ब्रायन लारा को खेलते हुए देखना हर क्रिकेट फैन्स के लिए एक तोहफे जैसा है. दोनों की बल्लेबाजी की पूरी दुनिया कायल है. अब बेशक इन दोनों खिलाड़ियों ने अतंरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन एकबार फिर ये दोनों मैदान पर दिखेंगे. दोनों अगले साल होने वाली रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दौरान खेलते नजर आएंगे. यह एक विश्व टी-20 टूर्नामेंट होगा, जिसमें वह खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.


सचिन और लारा के अलावा इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका समेत कई देशों के दिग्गज मैदान पर दिखेंगे. यह टूर्नामेंट भारत में ही खेला जाएगा और इसका आयोजन 2 से 16 फरवरी के बीच होगा. सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, वीरेंद्र सहवाग, ब्रेट ली, तिलकरत्ने दिलशान और जोंटी रोड्स सहित कई जाने-माने पूर्व क्रिकेटर इस टूर्नामेंट में एक बार पिर मैदान पर उतरेंगे.  बता दें कि बीसीसीआई ने हाल ही में इस टूर्नामेंट को भारत में करवाने की मंजूरी दे दी है. बीसीसीआई का मानना है कि इस टूर्नामेंट के जरिए भारत में टी-20 क्रिकेट की लोकप्रियता और बढ़ेगी.


निश्चित तौर पर तेंडुलकर का एक बार फिर बैट लेकर मैदान पर उतरना उनके पैन्स के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी होगी. क्रिकेट के 'भगवान' कहे जाने वाले सचिन ने अपने अतंररा,्ट्रीय करियर में 34000 से अधिक रन बनाए हैं. वहीं लारा ने भी 22000 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं. ऐसे में इन पूर्व क्रिकेटरों को एक बार फिर मैदान पर अपने खेल का प्रदर्शन करते हुए देखना काफी रोमांचक होगा.


ये भी पढ़ें:


वैष्णो देवी दर्शन के लिए जा रहे हैं तो अब एक नहीं तीन जगह देना होगा टोल टैक्स, विरोध जारी


EC पहुंची कांग्रेस, कहा- चुनावी माहौल में कार्यकर्ताओं को डरा रही हैं सरकारी एजेंसियां


IMF ने भारत की विकास दर के अनुमान में की कटौती, घटाकर 6.1% किया


राहुल गांधी आज कल पाकिस्तान के ‘पोस्टर ब्वॉय’ बन गए हैं- शाज़िया इल्मी