केरल विमान हादसे को लेकर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने जताया दुख, जानिए क्या कुछ कहा
कोझिकोड में एयर इंडिया विमान हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे को लेकर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने दुख जाहिर किया है.
![केरल विमान हादसे को लेकर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने जताया दुख, जानिए क्या कुछ कहा Sachin Tendulkar and Virat Kohli expressed grief over Kerala plane crash केरल विमान हादसे को लेकर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने जताया दुख, जानिए क्या कुछ कहा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/08101249/plane.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से केरल आ रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान IX-1344 कोझिकोड हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसलकर खाई में जा गिरा, जिससे विमान के दो हिस्से हो गए. इस हादसे में पायलट समेत 17 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दुखद मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने हादसे पर दुख जाहिर किया.
कोझिकोड में एयर इंडिया विमान हादसे को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने हादसे में प्रभावित लोगों के लिए दुआ मांगी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "कोझिकोड में विमान दुर्घटना से प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं. जिनके चाहने वालों ने इस हादसे में अपनी जान गंवाई है उनके लिए मेरी गहरी संवेदना है."
Praying for those who have been affected by the aircraft accident in Kozhikode. Deepest condolences to the loved ones of those who have lost their lives. 🙏🏼
— Virat Kohli (@imVkohli) August 7, 2020
सचिन तेंदुलकर ने भी इस हादसे को लेकर जाहिर किया दुख
कोहली के अलावा सचिन तेंदुलकर ने भी इस हादसे को लेकर दुख जाहिर किया. सचिन ने ट्वीट कर कहा, 'केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट पर हुए हादसे में घायलों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रहा हूं. इस दुखद दुर्घटना में अपनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.'
Praying for the safety of everyone onboard the #AirIndia Express Aircraft that’s overshot the runway at Kozhikode Airport, Kerala. Deepest condolences to the families who have lost their near ones in this tragic accident.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 7, 2020
यह भी पढ़ें-
Eng vs Pak, 1st test: तीसरे दिन इंग्लैंड ने की शानदार वापसी, दूसरी पारी में लड़खड़ाया पाकिस्तान
भारत को मिला साल 2021 वर्ल्ड कप के होस्टिंग राइट्स, महिला वर्ल्ड कप साल 2022 तक हुआ रद्द
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)