नई दिल्ली: वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से केरल आ रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान IX-1344 कोझिकोड हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसलकर खाई में जा गिरा, जिससे विमान के दो हिस्से हो गए. इस हादसे में पायलट समेत 17 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दुखद मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने हादसे पर दुख जाहिर किया.
कोझिकोड में एयर इंडिया विमान हादसे को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने हादसे में प्रभावित लोगों के लिए दुआ मांगी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "कोझिकोड में विमान दुर्घटना से प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं. जिनके चाहने वालों ने इस हादसे में अपनी जान गंवाई है उनके लिए मेरी गहरी संवेदना है."
सचिन तेंदुलकर ने भी इस हादसे को लेकर जाहिर किया दुख
कोहली के अलावा सचिन तेंदुलकर ने भी इस हादसे को लेकर दुख जाहिर किया. सचिन ने ट्वीट कर कहा, 'केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट पर हुए हादसे में घायलों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रहा हूं. इस दुखद दुर्घटना में अपनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.'
यह भी पढ़ें-
Eng vs Pak, 1st test: तीसरे दिन इंग्लैंड ने की शानदार वापसी, दूसरी पारी में लड़खड़ाया पाकिस्तान
भारत को मिला साल 2021 वर्ल्ड कप के होस्टिंग राइट्स, महिला वर्ल्ड कप साल 2022 तक हुआ रद्द