सचिन तेंदुलकर हर मायने में एक बेहतरीन बल्लेबाज थे तो वहीं कई खिलाड़ियों के लिए वो एक रोल मॉडल भी हैं. इस लिस्ट में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का भी नाम शामिल है. तेंदुलकर ने काफी कम उम्र में अपने करियर की शुरूआत की और काफी लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए खेला. रिकॉर्ड बुक में कई रिकॉर्ड दर्ज करवाने के बाद सचिन का एक सफल लंबा करियर भी रहा.


आज के दौर में अगर सचिन से किसी एक खिलाड़ी की लगातार तुलना की जा रही है तो वो टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ही हैं. कोहली ने अब तक तेंदुलकर के कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. 43 शतक के साथ कोहली अब तेंदुलकर के 49 शतकों से सिर्फ 6 शतक ही दूर हैं.


एबी डिविलियर्स ने हाल ही में एक कमेंटेटर के साथ इंस्टाग्राम चैट किया. चैट के दौरान जब उनसे पूछा गया कि उन्हें सचिन और विराट कोहली में से कौन सबसे बेहतर बल्लेबाज लगता है तो उन्होंने बिना कुछ सोचे समझे सचिन तेंदुलकर का नाम लिया.


डिविलियर्स ने कहा कि वो तेंदुलकर को अपना रोल मॉडल मानते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि अगर आप ये सवाल विराट से पूछेंगे तो विराट भी सचिन का ही नाम लेंगे. डिविलियर्स ने हालांकि ये कहा कि विराट एक मामले में सचिन से आगे हैं और वो है उनका चेज़ करने का तरीका.


बता दें कि लॉकडाउन के चलते सभी क्रिकेटर्स सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और लगातार इंस्टाग्राम लाइव आ रहे हैं. इस दौरान सभी अपने फैंस और दूसरे साथ क्रिकेटर्स से बातचीत कर रहे हैं.