नई दिल्ली: जसप्रीत बुमराह को अंतिम ओवरों का किंग कहा जाने लगा है और कारण है डेथ ओवर्स में उनकी बेहतरीन गेंदबाजी. अब इस बात को बैटिंग लीजेंड सचिन तेंदुलकर ने भी मान लिया है. तेंदुलकर ने कहा कि 25 साल के ऑर्थोडॉक्स एक्शन वाला ये गेंदबाज फिलहाल दुनिया का नंबर एक गेंदबाज है. मुंबई इंडियंस अगर फाइनल जीती है तो उसमें बुमराह का योगदान काफी ज्यादा है. सचिन बुमराह को मैच को दौरान काफी करीब से देख रहे थे. इस दौरान बुमराह ने अपने अंतिम के दो ओवर इतने बेहतरीन डाले जिससे मुंबई खिताब के और करीब पहुंच गई. बुमराह का स्टैट्स ये था. 4-0-14-2.
सचिन तेंदुलकर ने युवराज सिंह के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि, '' ऑन रिकॉर्ड मैं ये बात कह रहा हूं कि इस समय बुमराह इस दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं और अभी उनका बेस्ट प्रदर्शन आना बाकी है. उन्होंने कहा कि बुमराह इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप में टीम के लिए अहम योगदान देंगे.'' लसिथ मलिंगा को जब एक ओवर में 20 रन पड़े थे तब बुमराह को गेंदबाजी के लिए बुलाया गया इसके बाद बुमराह को 2 ओवरों में सिर्फ 6 रन पड़े थे तो वहीं अंतिम दो ओवरों में बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की और अंबाती रायुडू का विकेट भी निकाला. बुमराह ने इसके बाद ब्रावो को आउट किया और और 5 गेंदों में सिर्फ 4 रन ही दिए.
बुमराह के साथी खिलाड़ी युवराज सिंह ने कहा कि, बुमराह का एक्शन थोड़ा अजीब है जिससे ये पता नहीं चल पाता है कि पेस किस तरह आ रही है.
मैच खत्म होने के बाद बुमराह ने कहा कि, '' मैं गेंद को नॉर्मल रखता हूं और आत्मविश्वास रहता हूं. मैं ज्यादा चीजों के बारे में नहीं सोचता. एक गेंद करते हैं उसी गेंद के बारे में सोचता हूं. अगर आप एक्सट्रा प्रेशर के बारे में नहीं सोचेंगे तो आप क्लियर रहेंगे और आपको प्रेशर महसूस नहीं करेंगे. इसलिए मैं हमेशा वापसी करने की कोशिश में लगा रहता हूं''