मुंबई: पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर ने बॉल टेम्परिंग विवाद में बड़ा बयान दिया है. सचिन ने कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरन बेनक्राफ्ट को समय दिया जाना चाहिए. सचिन ने ये बयान इसलिए भी दिया होगा क्योंकि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले तेंदुलकर को टेंपरिंग के विवाद का दर्द खूब पता है. उन्होंने भी अपने करियर में इसे लेकर आरोप झेले हैं और इसपर हुए ज़ोरदार विवाद का सामना किया है.


सचिन ने ट्वीट कर कहा कि जिन्होंने ये किया है वो अपने किए पर पछता रहे हैं और अब उन्हें अपने किए गए इस काम के साथ जीना होगा. उनके परिवार के बारे में सोचें, क्योंकि खिलाड़ियों के साथ उनके परिवार को भी यह झेलना होगा. अब समय आ गया है कि हम सभी पीछे हटें और उन्हें थोड़ा समय दें.





आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में बॉल टेम्परिंग से उठा तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है. स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर एक साल का बैन लगने के बाद अब कोच डेरेन लेहमन ने भी पद से इस्तीफा दे दिया है.


आज से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट के बाद लेहमन अपना पद छोड़ देंगे. कल हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्टीव स्मिथ और कोच लेहमन दोनों ही रो पड़े थे. अब सवाल ये है कि क्या गेंद से छेड़छाड़ की बेइमानी का दाग आंसुओं से धुल जाएंगे?