सचिन तेंदुलकर से लेकर विराट तक, क्रिकेटर्स ने कुछ इस अंदाज में पीएम मोदी के 9 बजे 9 मिनट का किया समर्थन
भारत के सभी क्रिकेटर्स ने पीएम मोदी के 9 बजे 9 मिनट वाले अपील का समर्थन किया और अपने घर- परिवार के साथ मिलकर दीए जलाए. ऐसे में क्रिकेटर्स ने लोगों से ये भी अपील की और कहा कि वो सुरक्षित रहें और देश को एक साथ लेकर चलने का संकल्प लें.
नई दिल्ली: कल रात 9 बजे लाखों लोगों ने पीएम मोदी के 9 बजे- 9 मिनट का समर्थन किया और अपने- अपने घरों में दीए जलाकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपनी एकता दिखाई. इसमें भारतीय क्रिकेटर्स भी पीछे नहीं रहे और सभी ने अपने घरों में दीए, टार्च, लाइट जलाकर पीएम मोदी का सपोर्ट किया. लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, सुरेश रैना, सहवाग और हरभजन सिंह शामिल हैं.
सचिन ने अपने परिवार के साथ दिए जलाकर ट्वीट किया जिसमें लिखा कि, मैं और मेरा परिवार सफाई कर्मचारियों को धन्यवाद कर रहा है. उनकी वजह से अस्पताल और हमारे आसपास के एरिया साफ हैं जिससे वायरस दूर है. ऐसे में हमें ये वादा करना चाहिए कि हमें अपने बड़ों की रक्षा और उनकी सेहत का ख्याल रखना चाहिए.
My family & I thank the selfless #SanitationWarriors cleaning our surroundings & hospitals, disinfecting affected areas & thus keeping the virus at bay. Let’s also reignite our pledge to take care of our elders, the most vulnerable - by ensuring their physical & mental wellness. pic.twitter.com/tTheS9oO4I
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 5, 2020
वहीं हरभजन सिंह ने भी ट्वीट कर लिखा कि, हर सुरंग के अंत में एक रोशनी होती है. हम सब एक साथ भारत के बेहतर कल के लिए खड़े हैं.
सुरेश रैना ने भी पीएम मोदी का समर्थ किया और ट्वीट कर लिखा, हम सभी को एकजुटता के साथ इस वायरस को मात देना है. इंडिया, हम ऐसा कर सकते हैं.There is always a light at the end of every tunnel.. together we stand ???????? for better tomorrow.. God bless us all ???? @narendramodi @PMOIndia pic.twitter.com/hvS8hDaeeS
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) April 5, 2020
#9बजे9मिनट, let’s stand is solidarity & beat this terrible time the whole world is going through. We can do it India! #COVID2019 #9baje9mintues @PMOIndia @narendramodi pic.twitter.com/gyVOGWG2cw
— Suresh Raina???????? (@ImRaina) April 5, 2020
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी अपनी पत्नी अनुष्का के साथ दीए जलाए और सभी देशवासियों को एक साथ खड़े रहने की अपील की.
A prayer in unity does make a difference. Pray for every being and stand together ???? https://t.co/EcmiX7EcoA
— Virat Kohli (@imVkohli) April 5, 2020
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी अपने घर की बालकनी में पत्नी रितिका और बेटी के साथ मिलकर मोमबत्ती जलाई. रोहित शर्मा ने लोगों को घर के अंदर ही रहने का संदेश दिया और उनसे गलियों में ना निकलने की अपील भी की.
Stay indoors India, don’t go out on the streets celebrating. World Cup is still some time away ????
— Rohit Sharma (@ImRo45) April 5, 2020
बता दें कि रविवार रात 9 बजे, 9 मिनट तक देशभर में लोगों ने घरों की बत्तियां बंद कर अपनी बालकनी और छत पर दीप, मोमबत्ती और मोबाइल की टॉर्च जलाई. पीएम मोदी ने देश की जनता से अपील की थी कि वो कोरोना वायरस के अंधकार के खिलाफ महाशक्ति का जागरण करें, ताकि लॉकडाउन के दौरान घरों में मौजूद लोग खुद को अकेला महसूस न करें.