नई दिल्ली: कल रात 9 बजे लाखों लोगों ने पीएम मोदी के 9 बजे- 9 मिनट का समर्थन किया और अपने- अपने घरों में दीए जलाकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपनी एकता दिखाई. इसमें भारतीय क्रिकेटर्स भी पीछे नहीं रहे और सभी ने अपने घरों में दीए, टार्च, लाइट जलाकर पीएम मोदी का सपोर्ट किया. लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, सुरेश रैना, सहवाग और हरभजन सिंह शामिल हैं.


सचिन ने अपने परिवार के साथ दिए जलाकर ट्वीट किया जिसमें लिखा कि, मैं और मेरा परिवार सफाई कर्मचारियों को धन्यवाद कर रहा है. उनकी वजह से अस्पताल और हमारे आसपास के एरिया साफ हैं जिससे वायरस दूर है. ऐसे में हमें ये वादा करना चाहिए कि हमें अपने बड़ों की रक्षा और उनकी सेहत का ख्याल रखना चाहिए.





वहीं हरभजन सिंह ने भी ट्वीट कर लिखा कि, हर सुरंग के अंत में एक रोशनी होती है. हम सब एक साथ भारत के बेहतर कल के लिए खड़े हैं.





सुरेश रैना ने भी पीएम मोदी का समर्थ किया और ट्वीट कर लिखा, हम सभी को एकजुटता के साथ इस वायरस को मात देना है. इंडिया, हम ऐसा कर सकते हैं.




टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी अपनी पत्नी अनुष्का के साथ दीए जलाए और सभी देशवासियों को एक साथ खड़े रहने की अपील की.





रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी अपने घर की बालकनी में पत्नी रितिका और बेटी के साथ मिलकर मोमबत्ती जलाई. रोहित शर्मा ने लोगों को घर के अंदर ही रहने का संदेश दिया और उनसे गलियों में ना निकलने की अपील भी की.





बता दें कि रविवार रात 9 बजे, 9 मिनट तक देशभर में लोगों ने घरों की बत्तियां बंद कर अपनी बालकनी और छत पर दीप, मोमबत्ती और मोबाइल की टॉर्च जलाई. पीएम मोदी ने देश की जनता से अपील की थी कि वो कोरोना वायरस के अंधकार के खिलाफ महाशक्ति का जागरण करें, ताकि लॉकडाउन के दौरान घरों में मौजूद लोग खुद को अकेला महसूस न करें.