क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या के पिता का दिल का दौरा पड़ने की वजह से शनिवार सुबह निधन हो गया है. सचिन तेंदुलकर ने पांड्या बदर्स के पिता हिमांशु पांड्या के निधन पर शोक व्यक्त किया है. सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर पांड्या ब्रदर्स की क्षति पर अपनी संवेदनाएं प्रगट की.


सचिन तेंदुलकर ने लिखा, ''हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या के पिता के निधन की खबर सुनकर बेहद दुख पहुंचा है. मेरी संवेदनाएं पांड्या परिवार के साथ हैं. ऐसे मुश्किल वक्त का सामना करने की पांड्या बदर्स को हिम्मत मिले.''



बता दें कि हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या के पिता का अचानक ही दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हुआ है. हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या क्रिकेट में अपनी कामयाबी का श्रेय अपने पिता हिमांशु पांड्या को ही देते रहे हैं.


अपने पिता के निधन की खबर सुनने के बाद क्रुणाल पांड्या ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से अपना नाम वापस ले लिया है. क्रुणाल पांड्या सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में बडौदरा की कमान संभाल रहे थे. उन्हें तीन मैचों में टीम की अगुवाई की.


हार्दिक पांड्या ऑस्ट्रेलियाई दौरे से लौटने के बाद अपने घर पर ही हैं. हार्दिक पांड्या फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली सीरीज की तैयारी कर रहे थे.


दुखद खबर: क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या के पिता का हार्ट अटैक से निधन, सदमे में परिवार