मैनचेस्टर: सचिन तेंदुलकर समेत समूचे क्रिकेट जगत ने विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा के जुझारूपन की तारीफ की लेकिन कहा कि भारतीय बल्लेबाजी हमेशा शीर्षक्रम पर निर्भर नहीं रह सकती. निराश तेंदुलकर ने कहा कि 240 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने तिल का ताड़ बना लिया.


तेंदुलकर ने कहा ,‘‘ मैं निराश हूं क्योंकि हम 240 रन बना सकते थे. यह बड़ा स्कोर नहीं था. न्यूजीलैंड ने शुरूआती तीन विकेट जल्दी निकालकर बेहतरीन शुरूआत की.’’ उन्होंने ‘इंडिया टुडे’ से कहा ,‘‘ लेकिन मेरा मानना है कि हर समय हम रोहित शर्मा या विराट कोहली पर निर्भर नहीं रह सकते. दूसरे खिलाड़ियों को भी जिम्मेदारी लेनी होगी.’’


तेंदुलकर ने कहा ,‘‘हर बार धोनी से मैच जिताने की उम्मीद करना भी गलत है. उन्होंने कई बार भारत के लिये फिनिशर की भूमिका निभाई है.’’ उन्होंने न्यूजीलैंड की उम्दा गेंदबाजी और केन विलियमसन की कप्तानी की भी तारीफ की. उन्होंने कहा ,‘‘ न्यूजीलैंड ने चीजों को सरल रखा. उनके तेज गेंदबाजों ने अतिरिक्त प्रयास नहीं किये. बस सही जगह पर गेंद डाली । विलियमसन ने उम्दा कप्तानी की.’’


भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट किया ,‘‘ केन विलियमसन और न्यूजीलैंड को लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचने की बधाई. रविंद्र जडेजा और धोनी ने संघर्ष किया और भारत को जीत के करीब ले गए लेकिन न्यूजीलैंड ने नयी गेंद से कमाल कर दिया जो निर्णायक साबित हुआ.’’


हरभजन सिंह ने लिख ,‘‘ दिल टूट गया. कीवी टीम को बधाई. बेहतरीन प्रदर्शन जडेजा.’’ भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने लिखा ,‘‘ विश्व कप में टीम के प्रदर्शन पर मुझे गर्व है. यह निराशाजनक है लेकिन खेल ऐसा ही होता है. न्यूजीलैंड ने शानदार खेला.’’ क्रिकेटर से कमेंटेटर बने संजय मांजरेकर ने लिखा ,‘‘ मेरी नजर में भारत चैम्पियन से कम नहीं. मामूली अंतर से हारे .बेहतरीन प्रदर्शन. वेल प्लेड जडेजा.’’ पूर्व टेस्ट क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे ने लिखा ,‘‘ भारतीय टीम का अच्छा प्रदर्शन. हमने जुझारूपन दिखाया.’’


यह भी देखें