(Source: Poll of Polls)
सचिन तेंदुलकर ने किया खुलासा, क्यों मोहम्मद कैफ को 'भाई साहब' के नाम से बुलाया जाता था
सचिन तेंदुलकर ने कहा कि कैफ शुरू से ही इतने जोश में रहते थे कि हम लोगों को उन्हें बोलना पड़ता था कि, भाई साहब आराम से. सचिन का मानना है कि उस दौरान टीम में सबसे फिट मोहम्मद कैफ ही थे.
नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ को आज भी वो लम्हा याद है जब उन्होंने युवराज सिंह के साथ मिलकर साल 2002 के नेटवेस्ट फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 326 रनों के बड़े स्कोर को चेस किया था. लॉर्ड्स पर ये मुकाबला था जहां आज भी कैफ अपनी इनिंग्स नहीं भूल पाए हैं. लेकिन इसके अलावा कैफ को एक और चीज ने मशहूर किया और वो थी उनकी बेहतरीन फील्डिंग.
जब टीम इंडिया में फील्डिंग की कोई पहचान नहीं थी तब कैफ और युवराज ने इसको बदला. दोनों ने शानदार कैच और जबरदस्त डाइव मारकर दुनिया को ये दिखा दिया की टीम इंडिया में भी अब लाजवाब फील्डर्स की कमी नहीं.
अब एक यूट्यूब वीडियो में सचिन ने इस बात का खुलासा किया है कि कैफ को क्यों भाई साहब के नाम से पुकारा जाता था. उन्होंने कैफ को लेकर कहा कि हम बार बार उन्हें बोलते थे कि, भाई साहब, भाई साहब, थोड़ा संभल कर. ये तुम्हारा पहला मैच है और आगे और भी मौके मिलेंगे.
सचिन ने कहा कि उनके लिए हैमस्ट्रिंग कुछ नहीं था और वो हद से ज्यादा फिट थे. वो पूरी टीम में एक बेहतरीन फील्डर थे. बता दें कि हाल ही में कोरोना संकट को देखते हुए सभी क्रिकेटर्स आगे आए और अपनी हर मुमकिन मदद की. इस बीच सचिन ने 50 लाख रूपये दान दिए. इस बीच सभी क्रिकेटर्स ने पीएम राहत कोष और सीएम फंड में अपना जरूरी योगदान दिया.