सचिन तेंदुलकर ने फैंस को दिया फिटनेस का संदेश, रस्सी कूदते हुए शेयर किया वीडियो
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने रस्सी कूदते हुए अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने अपने फैंस को संदेश देते हुए कहा कि लोगों को हार नहीं माननी चाहिए और कुछ न कुछ करते रहना चाहिए.
'क्रिकेट के भगवान' और 'मास्टर ब्लास्टर' के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने रस्सी कूदते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में सचिन ने अपने फैंस को संदेश भी दिया. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को दो महीने हो गए हैं, लेकिन लोगों को हार नहीं माननी चाहिए और कुछ न कुछ करते रहना चाहिए.
सचिन ने अपने प्रशंसकों को दिया ये संदेश
सचिन ने इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- 'यह लॉकडाउन हर किसी के लिए काफी मुश्किल रहा है, लेकिन हमें हिम्मत नहीं हारनी चाहिए. कुछ न कुछ करते रहिए और अपने आप को फिट और स्वस्थ रखिए.'
गौरतलब है कि सचिन ने इससे पहले हाल ही में लॉकडाउन के दौरान अपने प्रशंसकों से माता-पिता की खास देखभाल करने की भी अपील की थी. सचिन ने इंस्टाग्राम पर माता-पिता के साथ अपनी एक फोटो भी शेयर की थी.
सचिन ने अपने पोस्ट में कहा था- 'निस्वार्थ प्यार, जब हम बड़े हो रहे थे, तब हमारे माता-पिता ने हमारा सपोर्ट किया और हमारी देखभाल की. मेरी जिंदगी में भी मेरे माता-पिता ने मेरा बहुत साथ दिया और मुझे रास्ता दिखाया. उसी की वजह से आज मैं इतना बड़ा मुकाम हासिल कर पाया हूं.'
सचिन ने आगे कहा, 'इस मुश्किल समय में हमारे माता-पिता को सबसे ज्यादा हमारी ज़रूरत है. यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनका अच्छी तरह ध्यान रखें और उनकी देखभाल करें. वो सब कुछ करें जिनकी हमारे माता-पिता को ज़रूरत है.'
सचिन तेंदुलकर के कुछ शानदार रिकॉर्ड
सचिन के नाम सबसे ज्यादा दिनों तक वनडे क्रिकेट खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने 22 साल और 91 दिन वनडे क्रिकेट खेला. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन और शतक बनाने का रिकॉर्ड भी सचिन के नाम है. सचिन के नाम वनडे में सबसे ज्यादा 18,426 रन, टेस्ट में सबसे ज्यादा 15,921 रन बनाने का रिकॉर्ड है. इसके साथ ही सचिन के ही नाम टेस्ट में सबसे ज्यादा 51 और वनडे में सबसे ज्यादा 49 शतक हैं. वनडे क्रिकेट में सबसे पहले 200 रन बनाने का रिकॉर्ड भी सचिन के नाम है. सचिन ने 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह कीर्तिमान स्थापित किया था. सचिन 200 टेस्ट खेलने वाले दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर हैं. साथ ही सचिन के नाम ही सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने का भी रिकॉर्ड है. यह भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल का बड़ा बयान, कहा- टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के लिए अभी नहीं हूं तैयार पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन कोनोर मैकग्रेगर ने चार साल में तीसरी बार लिया संन्यास, फैन्स को कहा- अद्भुत यादों के लिए शुक्रिया