भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज क्रिस ट्रेमलेट की तरह बॉडी बनाना चाहते हैं. रायपुर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज खेल रहे सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड लीजेंड्स के तेज गेंदबाज क्रिस ट्रेमलेट के साथ एक तस्वीर शेयर की है. सचिन ने ट्रेमलेट के साथ तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट कर पूछा कि ट्रेमलेट की तरह बॉडी बनाने में कितने ऑमलेट खाने पड़ेंगे.


इससे पहले ट्रेमलेट ने सचिन तेंदुलकर के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा था, "मेरे सर्वकालिक हीरो और नए ट्रेनिंग पार्टनर." सचिन ने उसी फोटो को शेयर करते हुए लिखा, "मुझे ट्रेमलेट जैसी बॉडी बनाने के लिए कितने ऑमलेट खाने पड़ेंगे?"






इंग्लैंड के लिए 12 टेस्ट और 15 वनडे खेल चुके हैं ट्रेमलेट


गौरतलब है कि छह फीच और सात इंच लंबे क्रिस ट्रेमलेट इंग्लैंड के लिए 12 टेस्ट और 15 वनडे खेल चुके हैं. टेस्ट में उनके नाम 53 और वनडे में 15 विकेट हैं. इसके अलावा एक टी20 इंटरनेशनल मैच में उन्होंने दो विकेट भी लिए हैं. ट्रेमलेट ने इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच नवंबर 2013 में खेला था.


इंग्लैंड लीजेंड्स की टीम का हिस्सा हैं क्रिस ट्रेमलेट 


गौरतलब है कि रायपुर में खेली जा रही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में क्रिस ट्रेमलेट इंग्लैंड लीजेंड्स की टीम का हिस्सा हैं. वहीं सचिन तेंदुलकर इंडिया लीजेंड्स की टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. दोनों एक ही होटल में रुके हैं और ज्यादातर साथ ही में जिम करते हैं.


यह भी पढ़ें-


IPL 2021: जोश फिलिप की जगह RCB से जुड़े फिन एलन, जानिए कौन है यह खिलाड़ी