24 अप्रैल का दिन हर भारतीय क्रिकेट फैन के लिए बेहद खास होता है. इस दिन क्रिकेट के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक और भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े सुपरस्टार सचिन तेंदुलकर का जन्मदिन होता है. सचिन हर साल अपना जन्मदिन धूमधाम से मनाते हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. सचिन ने इस साल अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है.


शुक्रवार 24 अप्रैल को 47 साल के होने जा रहे सचिन ने ये फैसला मौजूदा हालात को देखते हुए लिया है, जब भारत समेत पूरी दुनिया कोरोनावायरस के संकट से जूझ रही है.

सचिन के करीबी एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया,

“सचिन ने फैसला किया है कि ये जश्न का समय नहीं है. सचिन का मानना है कि इस वक्त संकट से लड़ रहे डॉक्टरों, नर्सों, पैरा-मेडिक, पुलिसकर्मियों और सुरक्षाबलों को ये सबसे अच्छी श्रद्धांजलि होगी.”

राहत कार्य के लिए दिया था दान


इससे पहले सचिन देश में कोरोनावायरस से निपटने के अभियान में अपनी ओर से भी मदद दे चुके हैं. सचिन ने पिछले महीने 25-25 लाख रुपये प्रधानमंत्री और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किए थे. इसके अलावा भी सचिन कई तरह के राहत कार्यों से जुड़े हुए हैं.

हालांकि सचिन के फैसले और लॉकडाउन की स्थिति के बावजूद मास्टर ब्लास्टर के फैंस के जज्बे और जोश को रोकना मुश्किल है. इसलिए अलग-अलग फैन क्लब अपने तरीके से दिग्गज बल्लेबाज को अपनी तरह से शुभकामनाएं देने की तैयारी कर रेह हैं.

एक फैन क्लब सचिन की 40 दुर्लभ तस्वीरें जारी करेगा. वहीं एक अन्य फैन क्लब बीते कई सालों से सचिन द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक कार्यों को लोगों के सामने पेश करेगा.