RIP Gianluca Vialli: फुटबॉल जगत को लगा एक और बड़ा झटका, पेले के बाद इटली के महान खिलाड़ी जियानलुका का निधन
Gianluca Vialli: फुटबॉल जगत को एक और बड़ा झटका लगा है. दरअसल, इटली के दिग्गज फुटबॉलर जियानलुका का 58 सल की उम्र में निधन हो गया.
Gianluca Vialli Passed Away: फुटबॉल जगत को एक और बड़ा झटका लगा है. ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले के निधन के एक हफ्ते के बाद इटली के महान फुटबॉलर जियानलुका वियाली का 58 साल की उम्र में कैंसर के कारण निधन हो गया. इसकी जानकारी इटली फुटबॉल महासंघ ने शुक्रवार को ट्वीट के जरिए दी है. जियानलुका के निधन से फुटबॉल जगत को एक हफ्ते के अंदर दूसरा बड़ा झटका लगा है.
कैंसर से जंग हारे जियानलुका
जियानलुका वियाली की मौत का कारण कैंसर बना. जियानलुका अग्नाशय के कैंसर से पीड़ित थे. उन्होंने साल 2018 में ही इसकी जानकारी देते हुए कहा था कि इस घातक बीमारी के साथ एक साल की लंबी लड़ाई पूरी हो गई हालांकि इसके बाद साल 2021 में भी वह इसके चपेट में आ गए. इस बार भी उन्होंने कैंसर को हराने का पूरा प्रयास किया पर वह इस लड़ाई में जीत नहीं सके और 6 जनवरी 2023 को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.
जियानलुका का शानदार रहा फुटबॉल करियर
इटली के महान फुटबॉलर जियानलुका वियाली का करियर काफी शानदार रहा है. उन्होंने इटली के लिए 1985 से 1992 तक के लिए राष्ट्रीय टीम के लिए कुल 59 मुकाबले खेले हैं. इन मुकाबले में उन्होंने 16 गोल दागे हैं. वहीं वह क्लब करियर में जुवेंट्स और चेल्सी के लिए खेला है. वह चेल्सी के कोच के रूप में भी कार्य कर चुके हैं. अपनी बीमारी के कारण ही जियानलुका को पिछले महीने हेड ऑफ डेलिगेश का पद छोड़ना पड़ा था.
जियानलुका के निधन से पूरे फुटबॉल जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. उनके निधन पर मैनचेस्टर यूनाइटेड, चेल्सी, इटली फुटबॉल संघ समेत कई सितारों ने अपनी श्रद्धाजंलि दी है. जियानलुका ने साल 1996 में जुवेंट्स के खेलते हुए उन्हें चैंपियन भी बनाया था. आपको बता दें कि जियानलुका से पहले ब्राजील के फुटबॉल लीजेंड पेले का निधन हो गया था. उन्होंने 29 दिसंबर को दुनिया को अलविदा कहा था.
यह भी पढ़ें:
IND vs SL 2nd T20: अर्शदीप सिंह पर हार्दिक पांड्या का बयान, कहा- क्रिकेट में नो बॉल क्राइम...