SAFF Championships: सुनील छेत्री ने की महान फुटबॉलर 'Pele' की बराबरी, नेपाल के खिलाफ दागा करियर का 77वां गोल
Sunil Chettri Record: सुनील छेत्री के अब पेले के बराबर 77 इंटरनेशनल गोल हो गए हैं. SAFF चैम्पियनशिप 2021 में कल नेपाल के खिलाफ मैच में सुनील छेत्री ने ये कारनामा किया है.
Sunil Chettri Record: भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) 'ब्लैक पर्ल' (Black Pearl) के नाम से मशहूर ब्राजील के महान फुटबॉल प्लेयर पेले के इस रिकॉर्ड की बराबरी पर पहुंच गए हैं. सुनील छेत्री के अब पेले के बराबर 77 इंटरनेशनल गोल हो गए हैं. साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन (SAFF Championship) चैम्पियनशिप 2021 में कल नेपाल के खिलाफ मैच में सुनील छेत्री ने ये कारनामा किया. कप्तान छेत्री के एकमात्र गोल की मदद से भारत ने नेपाल को 1-0 से हराकर इस टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है.
37 साल के छेत्री ने अपने 123वें इंटरनेशनल मैच में करियर का 77वां गोल दागा. ब्राजील के दिग्गज पेले ने महज 92 मैचों में ये कारनामा किया था. इसके साथ ही इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा गोलों की ऑल टाइम लिस्ट में छेत्री संयुक्त तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.
रोनाल्डो और मेसी हैं छेत्री से आगे
एक्टिव फुटबॉल प्लेयर्स की बात करें तो इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा गोल दागने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टीयानो रोनाल्डो पहले पायदान पर मौजूद हैं. रोनाल्डो के नाम 112 इंटरनेशनल गोल हैं. इसके बाद इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी मौजूद हैं. मेसी अब तक अपने इंटरनेशनल करियर में 79 गोल दाग चुके हैं.
छेत्री के साथ यूएई के अली मबखौत (Ali Mabkhout) भी इस लिस्ट में 77 गोलों के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर मौजूद हैं. कल की जीत के बाद SAFF Championship में भारत पांच अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर काबिज है. 16 अक्टूबर को होने वाले इस टूर्नामेंट के फ़ाइनल में पहुंचने के लिए टीम को मालदीव के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच जीतना जरुरी है. बता दें कि भारत सात बार यहां खिताब जीत चुका है.
यह भी पढ़ें
DC vs CSK: धोनी की मैच विनिंग पारी पर कोहली का जबरदस्त रिएक्शन, Twitter पर लिखा ‘किंग इज बैक’