स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कुक की कोरोना रिपोर्ट निधन के बाद पॉजिटिव आई
स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बेंगलुरू सेंटर में कुक के निधन के बाद सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं. चार अधिकारियों को क्वारंटीन भी किया गया है.
स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) के बेंगलुरू स्थित सेंटर में कुक का दिल का दौरा पड़ने से 18 मई को निधन हो गया था. निधन के बाद इस कुक का कोविड-19 टेस्ट करवाया गया. 19 मई को कुक के निधन के बाद आई रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली. साई के बेंगलुरू सेंटर का यह कुक 10 मार्च से ही बाहर रह रहा था और 15 मई को वापस आया था.
सेंटर में वापसी से पहले कुक की थर्मल स्क्रीनिंग की गई थी और इस व्यक्ति को पूरी तरह से फिट पाया गया था. 15 मई को कुक ने साई सेंटर की रसोई को दोबारा शुरू करने के लिए एक मीटिंग में हिस्सा लिया था. इस मीटिंग में करीब 16 मेंबर थे. हालांकि मीटिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया था.
मीटिंग के तुरंत बाद यह व्यक्ति वापस चला गया था. मिली जानकारी के मुताबिक साई सेंटर में कोई खिलाड़ी या फिर स्टाफ इस कुक के संपर्क में नहीं आया था. हालांकि साई सेंटर में पूरी स्थिति पर नज़र बना कर रखी जा रही है. चार अधिकारी जो कि मीटिंग में शामिल थे और वहीं रहते हैं उन्हें सरकार की गाइडलाइन्स के तहत क्वारंटीन कर दिया गया था. इसके अलावा मीटिंग में आए दूसरे अधिकारी जो कि सेंटर के बाहर रहते हैं उन्हें होम क्वारंटीन किया गया है.
साई सेंटर के सीनियर डायरेक्टर इन चार्ज को स्टाफ के स्वास्थ्य के मद्देनज़र फैसले लेने के लिए कहा गया है. 19 मई को यह जानकारी सामने आने के बाद से ही साई सेंटर में सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं.
मामले पर बात करते हुए इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष धूर्व बतरा ने कहा, ''मैं हॉकी इंडिया के साथ संपर्क में हूं और बेंगलुरू से साई सेंटर में जो कदम उठाए गए हैं उनसे पूरी तरह से संतुष्ठ हूं. घबराने की कोई बात नहीं है. साई सेंटर में मौजूद सभी खिलाड़ियों से बात की गई है. इन खिलाड़ियों में से कोई भी कुक के संपर्क में नहीं आया था.''
हरभजन ने शेयर किया सचिन का नींबू तोड़ते हुए वीडियो, साथ ही मास्टर ब्लास्टर से कर डाली मांग