खेल परिसरों और स्टेडियमों को खोलने के लिए गृह मंत्रालय के निर्देश और खेल मंत्रालय के परमिशन के बाद, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने राष्ट्रीय राजधानी में सभी स्टेडियमों में खेल गतिविधियों को शुरू करने का फैसला किया है. गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार फिलहाल श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्विमिंग कॉम्प्लेक्स के स्विमिंग पूल अभी बंद रहेंगे. वहीं खेलों को सुरक्षित तरीके से शुरू किया जाएगा.


बता दें कि सिर्फ उन खेलों को ही शुरू किया जाएगा जिसमें खिलाड़ियों को छूना या उनकी चीजों को शेयर करना लागू नहीं है. ऐसे में तीरंदाजी, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, लॉन टेनिस जैसे खेलों की शुरूआत जेएलएन स्टेडियम और मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में होगा. इस दौरान सभी खिलाड़ियों को सरकार के आदेश का पालन करना होगा जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग और पूरा सैनेटाइजेशन शामिल है. यहां ये भी कहा गया है कि सिर्फ 50 प्रतिशत खेलों को फिलहाल शुरू किया जाएगा.



जेएनएस और नेशनल स्टेडियम में मंगलवार दोपहर से ही खेल की शुरूआत हो चुकी है. एक घंटे के स्लॉट के लिए आपको ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी. वहीं आईजी स्टेडियम और करनी सिंह में आने वाले एक हफ्ते में खेलों की शुरूआत हो सकती है. इस बीच सभी को जरूरी गाइडलाइंस दे दी गई है जिसमें मास्क और सैनेटाइजर जैसे सुरक्षित बचाव के उपाव उपलब्ध हैं.


स्टेडियम के सभी कोनों को डिसइंफेक्टेड और सैनेटाइज कर दिया गया है. सभी एथलीट्स को थर्मल चेक और हाथ सैनेटाइजेशन से गुजरना होगा. वहीं यहां सभी को एंट्री दरवाजे तक अपने माता-पिता के साथ आना होगा. सभी को मास्क पहनना जरूरी है ऐसे में अगर कोई नहीं पहनता है तो उसे वापस लौटा दिया जाएगा. एथलीट्स स्पोर्ट्स एक्टिविटी के दौरान अपना मास्क उतार सकते हैं. सरकारी आदेश के अनुसार 10 साल से ज्याद उम्र के एथलीट्स अपने खेल की तैयारी कर सकते हैं.