SAI ने टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम के लिए जूनियर स्तर पर 12 स्पर्धाओं से 258 एथलीटों को किया शॉर्ट लिस्ट
जिन एथलीटों को टॉप्स स्कीम में जगह दी गई है, उनका असेसमेंट हर साल किया जाएगा. कोच और हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर इन खिलाड़ियों की प्रोग्रेस रिपोर्ट स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया को निर्धारित समय पर पेश करते रहेंगे.
![SAI ने टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम के लिए जूनियर स्तर पर 12 स्पर्धाओं से 258 एथलीटों को किया शॉर्ट लिस्ट SAI shortlisted 258 athletes from 12 events at junior level for Target of Podium Scheme- ANN SAI ने टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम के लिए जूनियर स्तर पर 12 स्पर्धाओं से 258 एथलीटों को किया शॉर्ट लिस्ट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/17211511/Kiren-Rijiju.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: मिशन ओलंपिक सेल ने 2024 और 2028 ओलंपिक खेलों को ध्यान में रखते हुए 12 स्पर्धाओं से 258 एथलीटों को टॉप्स स्कीम के लिए शार्ट लिस्ट किया है. लॉकडाउन से पहले जिन 85 एथलीटों को इस स्कीम में चुना गया था, वो भी इन 258 खिलाड़ियों में शामिल हैं. बुधवार को खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने इसकी घोषणा की.
खेल मंत्री ने कहा है कि जूनियर स्तर में भी टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम को इसलिए शुरू किया गया है, ताकि कोई भी एथलीट 2028 ओलिंपिक खेल की तैयारी और बेहतर रूप से कर सके. जूनियर लेवल से किसी एथलीट को ओलंपिक खेलों की तैयारी करने में लगभग 8 साल लग जाते हैं. किरेन रिजिजू ने कहा कि इसलिए हमलोग इन एथलीटों को अभी से ही प्रोत्साहन दे रहे हैं.
टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम यानी टॉप्स स्कीम में देश के प्रतिभाशाली एथलीटों को खेल मंत्रालय द्वारा ओलंपिक्स और एशियाई खेलों की तैयारी के लिए सहायता दी जाती है.
जिन एथलीटों को टॉप्स स्कीम में जगह दी गई है, उनका असेसमेंट हर साल किया जाएगा. कोच और हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर इन खिलाड़ियों की प्रोग्रेस रिपोर्ट स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया को निर्धारित समय पर पेश करते रहेंगे.
एथलेटिक्स, तीरंदाजी, बैडमिंटन, साइक्लिंग, टेबल टेनिस, जुडो, बॉक्सिंग, वेट लिफ्टिंग, कुश्ती, रोइंग और स्विमिंग जैसे खेलों में से प्रतिभाशाली एथलीटों को इस लिस्ट में शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ें:
Ram Mandir Bhumi Pujan: पीएम मोदी ने रखी राम मंदिर की नींव, जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा देश
सुशांत सिंह राजपूत केस की होगी CBI जांच, केंद्र ने बिहार सरकार की सिफारिश मानी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)