Mirabai Chanu Wins Gold, CWG 2022: महिलाओं के वेटलिफ्टिंग में भारत की मीराबाई चानू ने कमाल कर दिया. उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में देश को पहला गोल्ड मेडल दिलाया. मीराबाई चानू ने कुल 201 किलो का वजन उठाया. क्लीन एंड जर्क के पहले राउंड में उन्होंने 109 किलो भार उठाया. इसके साथ ही उन्होंने गोल्ड मेडल जीत लिया. बर्मिंघम 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का यह पहला गोल्ड और कुल तीसरा मेडल है. इससे पहले भारत को संकेत सरगर ने सिल्वर और गुरुरात पुजारी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता.
इस प्रतियोगिता में भारत ने जहां गोल्ड मेडल पर कब्जा किया. वहीं सिल्वर मेडल मॉरिशस और ब्रॉन्ज मेडल कनाडा के नाम हुआ. बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स में मीराबाई चानू का यह दूसरा गोल्ड है. इससे पहले उन्होंने गोल्ड कोस्ट (2018) में भी सोना जीता था.
मीराबाई ने स्नैच राउंड में पहले प्रयास में 84 किग्रा भार उठाया. उन्होंने पहले प्रयास में ही आठ किलो की बढ़त बनाई. वहीं मीराबाई ने दूसरे प्रयास में 88 किलो का भार उठाया. इसके साथ ही उन्होंने अपने नेशनल रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. दूसरे ही राउंड में मीराबाई ने गोल्ड मेडल पक्का कर लिया था.
ये भी पढ़ें-